छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या

0
35

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरमकेला थाना क्षेत्र में बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य हरिनाथ पटेल (45) की मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पटेल की हत्या उस समय की गई जब वह मोटरसाइकिल में सवार होकर बरमकेला से अपने घर कमरीद गांव लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के सिंगारपुर गांव में नाले के करीब सड़क किनारे पटेल का शव बरामद किया गया। पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उनकी मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से पटेल के सिर और गले पर कई वार किए गए थे। पुलिस को आशंका है कि इस हमले में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि बरमकेला थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।