छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर रविवार को एक महिला नक्सली सहित छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला नक्सली के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि महिला नक्सली राम बाई को स्थानीय पुलिस, कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) की 204 बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 151 वीं बटालियन द्वारा पामेड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारपल्ली गांव के पास जंगल से पकड़ा गया। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा, यह संयुक्त टीम जारपल्ली और आमपुर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। राम बाई माओवादियों के मुखौटा संगठन कमलापुर क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष है और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है।
हमने उसके पास से कुकर-बम, विस्फोट करने वाली रस्सी और माओवादियों के सामरिक जवाबी आक्रामक अभियान (टीसीओसी) से संबंधित पर्चे जब्त किए। यादव ने कहा कि एक अलग अभियान में जांगला से पांच नक्सलियों को पकड़ा गया। उन्होंने कहा, कोतरापाल के जंगल से हड़मा मड़कामी, रमेश अवलम उर्फ बोज्जा, कुमारू लेकाम उर्फ महरू, मड्डाराम पोडियाम और बोमड़ा कुहरामी को पकड़ा गया। इन लोगों को उस समय पकड़ा गया, जब जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस की एक टीम सड़क खोलने और अन्य कार्यों के लिये निकली थीं। ” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के पास से दो कुकर बम, दो टिफिन बम, दो डेटोनेटर आदि जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बनाई थी।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/en/register?ref=JHQQKNKN