छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि घटना रविवार को पैकराम गांव में हुई, जहां पीड़ित नीलकंठ काकेम (40) एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सपरिवार गए थे। काकेम अवापल्ली मंड के भाजपा के अध्यक्ष थे।
अधिकारी ने बताया, जब काकेम आयोजन स्थल पर कार्यक्रम में व्यस्थ थे, तभी कुछ अज्ञात माओवादियों ने अचानक उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि हत्या का वास्तविक कारण अभी ज्ञात नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने हमलावरों की तलाश में इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।