छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाजपा नेता की हत्या, धारदार हथियार से माओवादियों ने उतारा मौत के घाट

0
160

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि घटना रविवार को पैकराम गांव में हुई, जहां पीड़ित नीलकंठ काकेम (40) एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सपरिवार गए थे। काकेम अवापल्ली मंड के भाजपा के अध्यक्ष थे।

अधिकारी ने बताया, जब काकेम आयोजन स्थल पर कार्यक्रम में व्यस्थ थे, तभी कुछ अज्ञात माओवादियों ने अचानक उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि हत्या का वास्तविक कारण अभी ज्ञात नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने हमलावरों की तलाश में इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here