छत्तीसगढ़ चिटफंड निवेशकों का पैसा वापस दिलाने वाला इकलौता राज्य: सीएम भूपेश

0
122

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि राज्य में चिटफंड में निवेश करने वाले लोगो को अब तक 40 करोड़ रूपए वापस करवाए जा चुके हैं। चिटफंड निवेशकों का पैसा वापस दिलाने वाला छत्तीसगढ़ देश में इकलौता राज्य हैं। सीएम बघेल ने कार्यालय में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपये की राशि लौटाते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये की राशि लौटाई जा चुकी है। उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है।

ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाए। देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है। कार्यक्रम में दुर्ग के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पलल्व ने बताया कि जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here