छत्तीसगढ़ के आरंग में भीड़ का हमला, घायल व्यक्ति ने रायपुर के अस्पताल में दम तोड़ा

4
95

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग इलाके में कथित तौर पर भीड़ के हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस महीने की सात तारीख को रायपुर और महासमुंद जिले की सीमा में स्थित आरंग इलाके में मवेशियों से भरे वाहन में सवार लोगों पर कथित रूप से भीड़ ने हमला कर दिया था जिसमें दो मवेशी ट्रांसपोर्टर गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) की मौत हो गई और सद्दाम कुरैशी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया था। तीनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे। कुरैशी को रायपुर के श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार को उसे वहां से सरकारी डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां वह वेंटिलेटर पर था।

कुरैशी के चचेरे भाई शोहेब खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को डीकेएस अस्पताल में उसकी मौत हो गई। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने भी कुरैशी की मौत की पुष्टि की और बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में शिकायतकर्ता शोहेब खान ने दावा किया कि चांद ने उसे फोन पर बताया था कि जब तीनों मवेशी से लदे ट्रक में महासमुंद से आरंग की ओर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों में सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि ट्रक का एक टायर फटने के बाद पीछा कर रहे लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। प्राथमिकी में कहा गया कि चांद ने शोहेब को बताया कि उसे और उसके दो अन्य साथियों को चोटें आई हैं और वे चलने में असक्षम हैं। पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों का पता लगाने के लिए रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है।

4 COMMENTS

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here