छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के साकलेर गांव के चार आदिवासियों का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर जनअदालत में जमकर पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का नाम माड़वी राजराव (20) है और घायल दो युवकों की हालत सामान्य है। इस प्रकरण में कस्टिाराम थाने में नक्सलियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार की है नक्सलियों इन युवकों को पकड़ कर अपने साथ ले गए थे जानकारी मिलने के एक पुलिस पार्टी घटनास्थल की ओर रवाना की गई थी पुलिस टीम ने युवक की मौत की तस्दीक की है।
कथित तौर पर नक्सली गांव में चार युवकों को उनके घरों से उठाकर पास के जंगल में ले गए। मंगलवार को जन अदालत के दौरान उन्होंने युवकों की बुरी तरह पिटाई की, जिससे राजाराव की तत्काल मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद तीन अन्य ग्रामीणों की भी पिटाई की गई। चौथे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। श्री चौहान ने अन्य तीन पीड़ितों के नाम का खुलासा नहीं किया है। नक्सलियों ने युवकों पर ऐसी जानकारी देने का आरोप लगाया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। गौरतलब है कि नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि पिछले वर्ष उनके 106 लड़ाके मारे गए। नक्सलियों ने 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहादत सप्ताह मनाने की योजना बनाई है।