छत्तीसगढ़ में हादसा: बोरवेल में गिरे 11 साल के बालक को निकालने का आपरेशन जारी

0
186

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए 16 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद हैं।कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत अन्य अफसर, रात भर मौके पर मौजूद रहे। अभी भी छह जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है। बीती रात लगभग 12 बजे तक राहुल ने हलचल किया था, इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है।

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी राहुल तक पहुंचने में पांच से छह घण्टे का समय और लग सकता है। कल शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है। राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी हैं। उसे आक्सीजन भी पहुंचाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को शीघ्रता से हर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल स्वयं वहां से हर पल की जानकारी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here