छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार को कुछ दुकानों में आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में एक पुलिस कांस्टेबल की अंगुली कट गई और उसके जबड़े में गंभीर चोट आई। इस घटना में दो दमकलकर्मी भी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। बलौदाबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने बताया कि कसडोल शहर स्थित नगर निगम कार्यालय में तड़के तीन बजे कम से कम छह दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास के दौरान, गैस वेल्डिंग की दुकान में रखे एक सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया, जिससे कांस्टेबल जीवन पाटले की एक अंगुली कट गई और उसका जबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि धमाके में अग्निशमन दल के दो कर्मी भी घायल हो गए। कांस्टेबल को इलाज के लिए तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारी ने कहा कि दोनों अग्निशमन कर्मियों को कसडोल में एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।