छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने फर्जी निवेश योजना में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुकेश मोदी (62) और राहुल मोदी (36) पर पिछले वर्ष 356 लोगों से तीन से पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। सिंह ने कहा, ”दोनों राजस्थान में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के निदेशक हैं और उन्होंने राजनांदगांव में एक शाखा खोली थी। यहां के निवासी संदीप सिंह भदौरिया ने चार जून 2021 को दोनों के खिलाफ उससे 1.72 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। राजस्थान में उनके नाम पर 150 मामले दर्ज हैं। सिंह ने कहा कि पुलिस उन्हें पेशी वारंट पर यहां लाई है।
I like this website very much, Its a very nice post to read and receive info.Blog money