छत्तीसगढ़ में प्रेशर बम से विस्फोट, आदिवासी महिला घायल

0
198

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम विस्फोट में एक आदिवासी महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केतुलनार गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर ग्रामीण महिला सोमली हेमला घायल हो गई। महिला किसी काम से पास के जंगल में गई थी। उन्होंने बताया कि महिला ने अनजाने में प्रेशर बम के ऊपर पैर रख दिया। इससे बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में महिला के पैर में चोटें आई हैं।

अधिकारी ने बताया कि महिला को निकट के नेलसनार गांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बीजापुर राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी अक्सर नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान जंगल के भीतरी मार्गों का उपयोग करने वाले सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रेशर बम लगाते हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी माओवादियों द्वारा लगाए गए बम में विस्फोट होने से कई आम नागरिक हताहत हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here