छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, एक महिला गंभीर रूप से घायल

0
22

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर ज़िले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से एक महिला घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज़िले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नड़पल्ली गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आने से लगभग 60 वर्षीय महिला जोगी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि नड़पल्ली गांव की निवासी जोगी वनोपज एकत्र करने के लिये आज सुबह जंगल गई थी। उसी दौरान उसने अनजाने में अपना पैर प्रेशर बम पर रख दिया। इससे प्रेशर बम में विस्फोट हो गया और जोगी गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस आधिकारियों ने बताया कि महिला के दोनो पैरों में गंभीर चोट पहुंची है। उसे उसूर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में बारूदी सुरंग और प्रेशर बम लगा देते हैं, जिससे ग्रामीण और मवेशी भी हताहत होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here