चार साल बाद 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, रायपुर में संबोधित करेंगे जनसभा

0
101

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 07 जुलाई को राजधानी में एक जनसभा को सम्बोधित कर छत्तीसगढ़ में वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 07 जुलाई को सुबह लगभग 10 बजे रायपुर विमानतल पर पहुंचेगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान जाएंगे। पीएम मोदी पहले केन्द्र सरकार के कुछ विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उसके बाद जनसभा स्थल पहुंचेगे। पीएम मोदी वहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे, फिर वहां से विमानतल लौटकर गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी लगभग चार वर्ष बाद छत्तीसगढ़ आ रहे है, पिछली बार वह लोकसभा चुनावों के प्रचार के सिलसिले में 2019 में राज्य के दौरे में आए थे। प्रदेश भाजपा ने उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित आला अधिकारियों की बैठक कर प्रधानमंत्री की यात्रा की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here