छत्तीसगढ़ की प्राइवेट बैंक में डकैती, पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार, पांच करोड़ 62 लाख रुपये और जेवरात बरामद

0
98

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक निजी बैंक में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 5 करोड़ 62 लाख रुपये और जेवरात बरामद कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के मध्य में एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में सरगना उपेंद्र सिंह राजपूत, राकेश कुमार गुप्ता, निशांत महतो, राहुल कुमार सिंह, अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी आरोपी बिहार निवासी है।

पकड़े गए आरोपियों से नगद 4.19 करोड़ नकद, सोने के जेवर 78 पैकेट कीमती लगभग 1.43 करोड़ रुपये कुल 5 करोड़ 62 लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपियों के पास से डकैती में प्रयुक्त एक देशी मेड राइफल, एक कट्टा, 08 कारतूस, क्रेटा वाहन, ट्रक और कई चाबियां जप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह ढिमरापुर रोड़ स्थित एक्सिस बैंक में हथियारबंद आरोपियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस गैंग के द्वारा कोरबा जिले में केनरा बैंक में डकैती के मामले में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here