मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में छत्तीसगढ़ से पुलिस दल को ले जा रही एक एसयूवी के डिवाइडर से टकरा जाने से चालक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। भेड़ाघाट थाना प्रभारी राजेश धुर्वे ने बताया कि निजी वाहन के चालक आकाश राजवाड़े (26) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि उप निरीक्षक दिनेश चौहान को गंभीर चोटें आई हैं और उनका यहां सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाने का एक पुलिस दल मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रहा था, तभी यह घटना कुदन गांव के पास हुई। धुर्वे ने कहा कि आरोपी को भी मामूली चोटें आई हैं। दिनेश चौहान को छोड़कर पुलिस दल के शेष सदस्य आरोपी को लेकर छत्तीसगढ़ चले गए।