रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर पर अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के लिए एक दिवस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। एक नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश को विभाजित छत्तीसगढ़ का गठन किया गया था तभी से एक नवम्बर को प्रति वर्ष राज्योत्सव मनाया जाता हैं।