बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इस वर्ष मार्च माह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की हत्या में कथित रूप से शामिल तीन नक्सलियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार थाना क्षेत्र में एक मार्च को जनपद सदस्य तिरूपती कटला की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों–मुन्ना मुड़मा (32), राजू मुड़मा (31) और लखमू मुड़मा (39) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों को जिला रिजर्व गार्ड और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल ने तोयनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतनपल्ली गांव से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि भाजपा नेता कटला पर नक्सलियों ने उस समय धारदार हथियार से हमला किया जब वह तोयनार में एक शादी में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली 2022 में मोरमेड़ गांव के सरपंच की हत्या में भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि मिलिशिया कमांडर मुन्ना मुड़मा के खिलाफ तोयनार थाना में तीन वारंट लंबित हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.