रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अपनी बीमार मां की देखभाल करने से परेशान बेटे ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मठपारा इलाके में शकुंतला जाधव (76) की हत्या के आरोप में उसके बेटे जयेश जाधव (35) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शकुंतला की मृत्यु इस महीने की 20 तारीख को हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मठपारा में बुजुर्ग महिला की अचानक मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना बताया गया। जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जयेश को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार की। जयेश ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार रहती थी और वह उसकी देखभाल करने से परेशान था इसलिए उसने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।