अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। वेणुगोपाल के साथ पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और महासचिव तारिक अनवर भी यहां पहुंचे। नेताओं ने यहां अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोहन मरकाम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने तीनों नेताओं की हवाई अड्डे पर अगवानी की। कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन में पार्टी की नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव तथा विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।