छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आगामी एक मार्च से शुरू होगा। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सत्र एक मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 14 बैठके होंगी। सत्र के दौरान 07 मार्च से लेकर 12 मार्च तक होली तथा साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंठके नहीं होंगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
इस सत्र में आगामी वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा और अन्य विधाई कार्य होंगे। भूपेश सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा। चुनावी वर्ष के बजट में भूपेश सरकार के कई लोक लुभावन घोषणाएं किए जाने की जहां उम्मीद हैं वहीं विपक्ष द्वारा इस सत्र में सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश किए जाने की भी संभावना हैं।