हत्या या आत्महत्या? छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद

0
121

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने एक घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए हैं। एक साथ तीन शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। क्षेत्र में हत्या और आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया मिले साक्ष्यों से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीमपुर गांव के एक घर से पुलिस ने तुकेश्वर सोनकेवरे (30), उसकी पत्नी निक्की सोनकेवरे (26) और उनके चार साल के बेटे निहाल का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घर से चूहे मारने की दवा की एक खाली शीशी भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात तुकेश्वर और उसका परिवार खाना खाकर सोने चला गया लेकिन शनिवार देर सुबह तक वे घर से बाहर नहीं निकले।

उन्होंने बताया कि जब करीब ही रहने वाले तुकेश्वर के माता​-पिता ने दरवाजा खटखटाया और भीतर से किसी ने आवाज नहीं दी तब वह घर के भीतर घुसे व शवों को देखा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तुकेश्वर का शव छत के सहारे फंदे से लटका था तथा निक्की और निहाल का शव बिस्तर पर था। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। खरोरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here