छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक हाथी ने 25 साल के शख्स और उसकी नाबालिग बेटी को उनके घर के अंदर कुचल दिया। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) लोकनाथ पटेल ने बताया कि घटना महेंद्रगढ़ वन रेंज के तहत बेलगांव में शनिवार रात को घटी जब एक जंगली हाथी गुलाम सिंह गोंड के निर्माणाधीन घर में घुस आया और उसने गोंड एवं उसकी छह वर्षीय बेटी शानू को कुचलकर मार डाला।
उन्होंने कहा, गोंड की पत्नी सुनीता बच गयी। हाथियों ने निर्माणाधीन घर को तबाह कर दिया और अंतत: पड़ोसियों और वनकर्मियों के दल ने उन्हें वहां से भगाया। हाथी मध्य प्रदेश की तरफ से आये थे और लौट गये। पटेल ने कहा, वन विभाग ने ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से 10 हाथियों के झुंड के आने के बारे में सूचित किया था, लेकिन मृतक के परिवार को यह जानकारी नहीं मिल पाई थी क्योंकि उनका घर जंगल में है। अधिकारी के अनुसार मृतक के परिजन को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता दी गयी, वहीं जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाकी मुआवजा दिया जाएगा।