छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में सवारी लेकर आ रहे एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों अनुसार मंगलवार की रात बेलगहना से सवारी लेकर रतनपुर लौट रहा आटो रिक्शा कंचनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था। सूचना मिलने पर एंबुलेंस से घायलों को रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 से अधिक लोगों को मेडिकल कालेज अस्पताल सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। वहीं दोनों मृतकों के शव को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।