छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेगड़ापल्ली और मुकुर गांव के मध्य प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 153वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद असलम घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ का दल तर्रेम थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना हुआ था। दल जब सीआरपीएफ के 153वीं वाहिनी के शिविर पेगड़ापल्ली और मुकुर गांव के मध्य था, तभी असलम का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और इस घटना में असलम घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि असलम को बासागुड़ा के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।