छत्तीसगढ़ में हादसा: मिट्टी धसकने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

0
132

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मिट्टी धसकने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां थाना क्षेत्र के बंजारीडांड में महिलाओं समेत कुछ लोग छुही मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, तभी मिट्टी धसक गई और खुदाई कर रहे लोग उसके नीचे दब गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और आसपास के लोग भी पहुंच गए। मिट्टी हटाने पर चार लोगों के शव मिले हैं जबकि कुछ और लोगों के भी दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे में मृतकजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here