छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका समेत दो बच्चों की मौत हो गई है। कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैती गांव के एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से चरुकु रायदास का पुत्र उकेश (लगभग 10 माह) और लोकेश वर्मा की पुत्री मुस्तान वर्मा (पांच) की मौत हो गई है।
जनकपुर थाना के प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जैती गांव निवासी चरुकु रायदास के घर में लोकेश वर्मा किसी कार्य से रुका हुआ था। जब परिवार के सदस्य घर में थे तब तेज गरज के साथ बिजली चमकने लगी और दोपहर बाद लगभग तीन बजे घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। सैनी ने बताया कि इस घटना में उकेश और मुस्तान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।