छत्तीसगढ़ में हादसा: खदान में मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत

1
155

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बंद खदान में कथित तौर पर कोयला चोरी करने के दौरान मिट्टी धंसने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुग्गा खदान में कोयला चोरी के दौरान मिट्टी के नीचे दबकर सुखलाल राजवाड़े (22) और रामकेश्वर राजवाड़े (32) की मौत हो गई।

साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि गुरुवार रात करीब नौ बजे बैजनाथपुर गांव निवासी दोनों युवक एसईसीएल भटगांव स्थित बंद पड़े दुग्गा खदान में कोयला चोरी करने गए थे। जब वह गड्ढे में कोयले की खुदाई कर रहे थे तब मिट्टी धंसने से वे दब गए। इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जब हादसे की सूचना मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच की जा रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here