छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने चार-चार किलोग्राम का दो बारूदी सुरंग बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गोला कोंडा पहाड़ी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन ने चार-चार किलोग्राम का दो बारूदी सुरंग बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला कोंडा पहाड़ी की ओर सीआरपीएफ के 210 कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दल जब पहाड़ी के करीब था तब उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। बाद में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग को बरामद कर लिया और बम निरोधक दस्ता ने उसे निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। आम नागरिक, मवेशी और जंगली जानवर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारूदी सुरंग को स्टील के कंटेनर में रखा गया था तथा यह कमांड और प्रेशर तकनीक से संचालित होने वाले थे।
I was examining some of your articles on this internet site
and I conceive this site is really instructive!
Keep posting.Blog monetyze