छत्तीसगढ़ पुलिस की एक और कार्रवाई, तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

0
178

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के खिलाफ बम विस्फोट कर सुरक्षा बलों की बस उड़ाने की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में पांच पुलिस जवान शहीद हुए थे। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हितुलवाड गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों मनीराम दर्रो उर्फ रंजीत, रामधर कोर्राम उर्फ रायसिंह और भगत कोर्राम उर्फ बल्कु कोर्राम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज नारायणपुर ​डीआरजी के दल को नक्सल विरोधी अभियान में बेचा, हितुलवाड़, कावानार और ब्रेहबेडा गांव की ओर रवाना किया गया था। दल जब हितुलवाड गांव के जंगल में था, तब नक्सली वहां से भागने लगे।

बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि नक्सली मनीराम और रामधर के खिलाफ 23 मार्च, 2021 को कडेनार और कन्हारगांव के मध्य बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस उड़ाने की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में पांच जवान शहीद हुए थे। पु​लिस ​अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को जानकारी दी कि घटनास्थल पर कई बारूदी सुरंग लगाकर रखे गये थे, जिनमें से एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ाया गया था। बाद में उन्होंने दूसरे दिन बारूदी सुरंग को वहां से हटाकर हितुलवाड गांव के जंगल में छुपा दिया था। बताया कि नक्सलियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस दल ने ​हितुलवाड गांव के जंगल से पांच किलोग्राम वजनी एक कुकर बम, एक डेटोनेटर, बिजली का तार और अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट की घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने बताया कि एक अन्य नक्सली भगत कोर्राम के खिलाफ सड़क में तोड़फोड़ करने और निर्माणाधीन पुल को ध्वस्त करने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here