रायपुर में मौसम खराब, नागपुर और भुवनेश्वर भेजे गए दो विमान

0
124

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खराब मौसम के कारण विमानों को उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे दो विमानों को अन्य राज्यों के विमानतल पर भेजा गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में खराब मौसम के कारण दृश्यता में कमी आ गई थी, जिसके कारण एआईसी 651 (मुंबई से रायपुर) और आईजीओ 6687 (अहमदाबाद से रायपुर) विमानों को नागपुर और भुवनेश्वर की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या एआईसी 651 को सुबह 11:53 बजे तथा आईजीओ 6687 को दोपहर 12:37 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उतरना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here