छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अफसर समेत तीन गिरफ्तार

0
158

रायपुर। ईडी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में दो दिन की छापेमारी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के एक वरष्ठि अधिकारी समीर वश्निोई एवं दो कारोबारियों को आज गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारियों ने दो दिन की छापेमारी एवं पूछताछ के बाद वर्तमान में चिप्स एवॆं मार्कफेड के प्रबन्ध निदेशक एवं पूर्व में खनिज विभाग का दायत्वि संभाल चुके श्री विश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल एवं लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हे गिरफ्तारी के बाद रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल चेकअप के लिए ले जाया गया।

स्वास्थ्य रिपोर्ट लेकर ईडी अधिकारी तीनो को रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया और उन्हे ट्रांजिट रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध किया है। अभी इस बारे में न्यायलय में सुनवाई होनी है। जानकारी मिली हैं ईडी अधिकारी तीनों को दिल्ली ले जाना चाहते हैं। ईडी अधिकारियों के कुछ और लोगो से पूछताछ करने की खबरें है। इस बीच दो दिन के अवकाश से लौटने की सूचना ईडी को देने के बाद रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के सरकारी निवास एवं कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में ईडी के अधिकारी सुबह से ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की पहरेदारी में जांत पड़ताल कर रहे है। अपुष्ट खबरों के अनुसार ईडी ने कोरबा कलेक्ट्रेट में भी छापेमारी कर वहां से कुछ कागजात हासिल किए है। सुश्री साहू रायगढ़ से पूर्व कोरबा की कलेक्टर रह चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here