सीएम भूपेश का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

0
165

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में गोवंश के उत्तम उपचार के लिए गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गोवंश को उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना’ की शुरुआत की जाएगी। पहले चरण में प्रत्येक जिले में एक या दो चिकित्सा वाहनों से यह योजना शुरू की जाएगी। चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत योजना का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलबध कराने के लिए पहले ही शहरी इलाकों में ‘मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना’ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना’ का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत मोबाइल चिकित्सा वाहनों के माध्यम से शहरी श्रमिक बस्तियों से लेकर दूरस्थ तथा दुर्गम स्थलों में रहने वाले नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इसी तर्ज पर अब पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के कार्य को आगे बढ़ाते हुए गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here