छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य में दो नये जिलों के गठन को मंजूरी दी। इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या 33 हो गई है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज दो नये जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सक्ती के गठन को मंजूरी दी। गौरतलब है कि बघेल के करीब चार साल के शासनकाल में राज्य में छह नये जिलों, 85 नयी तहसीलें, अनेक अनुविभाग तथा उप तहसीलों का गठन किया गया है।