छत्तीसगढ़ में दो और बनेंगे जिले, सीएम भूपेश बघेल ने दी मंजूरी

0
160

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य में दो नये जिलों के गठन को मंजूरी दी। इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या 33 हो गई है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज दो नये जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सक्ती के गठन को मंजूरी दी। गौरतलब है कि बघेल के करीब चार साल के शासनकाल में राज्य में छह नये जिलों, 85 नयी तहसीलें, अनेक अनुविभाग तथा उप तहसीलों का गठन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here