छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 175 नए मामले आए। नए मामलों के साथ राज्य में शुक्रवार तक संकमितों की कुल संख्या 11,73,239 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 179 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं आया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,73,239 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,57,863 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 1272 मरीज उपचाराधीन हैं। जबकि, संक्रमण से अब तक 14,104 लोगों की मौत हुई है।