छत्तीसगढ़ सरकार पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बोले-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के बादशाह

1
154

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘भ्रष्टाचार का बादशाह’ करार देते हुये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां एक रैली में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्ट आचरण में आकंठ डूबे रहने का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुये कहा, ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं करती है और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके बादशाह बन गए हैं। नड्डा ने कहा कि भारत को मजबूत करने के लिए गरीबों, वंचितों, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाना होगा और यही कार्य पिछले नौ वर्ष में (केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी सरकार ने किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here