छत्तीसगढ़ की बारूदी सुरंग में धमाका, एक ग्रामीण की मौत एक अन्य घायल

0
128

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बारूदी सुरंग में हुए धमाके की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसगांव और मुरागांव के मध्य बारूदी सुरंग की चपेट में आने से बिरेश मंडावी (27) की मृत्यु हो गई है तथा खिलेश कोर्राम घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज सुबह कानागांव निवासी मंडावी और कोर्राम किसी कार्य से कोरर थाना क्षेत्र में थे। जब वे सुबह करीब 8.30 बजे भैंसगांव और मुरागांव के मध्य थे तभी बारूदी सुरंग में धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से मंडावी की मृत्यु हो गई तथा कोर्राम घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शव तथा घायल को अस्पताल भेजा गया। घायल कोर्राम का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here