Home Blog Page 199

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक 288 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक 288 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर मामले पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण एक मरीज की मौत की सूचना मिली है, जबकि आठ अन्य मरीज जिनकी मौत हुई , उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव को स्थिति की समीक्षा करने और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।

राज्य में महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि राज्य में एक जनवरी से शुक्रवार तक कुल 288 रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। शुक्रवार तक राज्य में 74 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि रायपुर जिले में पिछले महीने एच1एन1 वायरस से 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि आठ अन्य मरीज जिनकी मौत हुई हैं उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक 168 मामले सामने आए हैं। वहीं दुर्ग जिले में 32, बिलासपुर में 14, राजनांदगांव में 11, रायगढ़ में 9 तथा बलौदाबाजार और धमतरी में आठ-आठ मामले सामने आए हैं। मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही बस्तर और महासमुंद जिले में छह-छह, जांजगीर-चांपा में चार, कांकेर और गरियाबंद में तीन-तीन, दंतेवाड़ा, मुंगेली, सरगुजा और बेमेतरा में दो-दो तथा बालोद, कवर्धा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सुकमा और बीजपुर में एक-एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

छत्तीसगढ़ में दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी महिला, तीनों की मौत

0

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानसिक रूप से बीमार एक महिला दो बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। बृहस्पतिवार सुबह तीनों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपिका थाना क्षेत्र के मांगामार गांव में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई (23) अपनी छह माह की बेटी सानिया और ढाई वर्ष के बेटे सिद्धांत को लेकर कुंए में कूद गई। बृहस्पतिवार सुबह तीनों के शव बरामद हुए।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरजा बाई रात में अपने बच्चों के साथ घर से निकली और पड़ोस के कुएं में कूद गई। इस दौरान रामगोपाल घर में सो रहा था। उन्होंने बताया कि जब सुबह लोगों ने शव कुएं में देखा, तब पुलिस को खबर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार, परिजनों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 99 नए केस, सात हजार से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 99 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,75,246 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 95 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है। प्रदेश भर में 7,099 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 99 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि आज राज्य के बस्तर, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, बीजापुर, गरियाबंद और कोरिया से एक-एक, कोंडागांव, जशपुर, कोरबा, मुंगेली और बेमेतरा से दो-दो, रायगढ़, बिलासपुर और महासमुंद से तीन-तीन, बलरामपुर से चार, बलौदाबाजार अैर बालोद से आठ-आठ, दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 11, रायपुर से 16 और सरगुजा से 17 कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,246 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,60,436 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 689 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,121 लोगों की मौत हुई है।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को नष्ट कर रही है केंद्र सरकार: सीएम बघेल

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को नष्ट करने का आरोप लगाया। यहां पुलिस लाइन्स हेलीपैड पर संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य लोगों की सेवा करना नहीं बल्कि पैसा कमाना है। गोवा के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतंत्र का ‘चीर हरण’ कर रही है। वह केंद्रीय एजेंसियोंका दुरुपयोग कर रही है। खरीद-फरोख्त में लिप्त है जो हमने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व में देखा है। उनकी (भाजपा) ये हरकत गोवा में दूसरी बार देखने को मिल रही है।

बघेल ने कहा, भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती, जिस तरह से वे लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है, बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन सभी मुद्दों को उठाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। बघेल ने राज्य से होकर गुजरने वाली या राज्य में चलने वाली कई ट्रेनों को निलंबित करने के रेलवे के फैसले पर भी केंद्र को घेरा।

मुख्यमंत्री ने कहा पिछले कई महीनों से कोयला परिवहन के नाम पर राज्य में कई ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को विशेष रूप से गरीबों को परेशानी हो रही है। यह अतीत में कभी नहीं हुआ है। भाजपा का एजेंडा लोगों की सेवा करना नहीं बल्कि पैसा कमाना है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन फिर भी आम लोगों को मंहगा तेल मिल रहा है। उन्होंने कोयला परिवहन के नाम पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह रेलवे को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल किए गए बारह समुदायों के लोगों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ी भाषा में है हमारी पीढ़ियों का ज्ञान, अंग्रेजी के साथ छत्तीसगढ़ी भी फर्राटे से बोलें तब बनेगी बात: सीएम बघेल

0

रायपुर। हमको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए, यह आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है लेकिन अच्छा इंसान बने रहने के लिए अपनी जड़ों से जुड़ना भी बहुत जरूरी है और इसके लिए हमें स्थानीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है। हमारी स्थानीय भाषा हमें अपने परिवेश की समझ दिलाती है परंपरा से आया ज्ञान सिखाती हैं। अन्यथा इतनी सारी पीढ़ियों का जो ज्ञान छत्तीसगढ़ी भाषा में है, उसे भूल जाएंगे, छत्तीसगढ़ी नहीं समझ पाएंगे तो कितना बड़ा नुकसान हो जाएगा।इसलिए स्कूलों में खूब अंग्रेजी पढ़ाएं लेकिन छत्तीसगढ़ी की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए, यह उतनी ही जरूरी है। मुख्यमंत्री ने बातें आज चपले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छात्रा वंशिका से कहीं।

हुआ यूं कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा वंशिका पाल ने मुख्यमंत्री से बातचीत की। वंशिका के सवालों का जवाब मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी में देना चाहते थे। मगर वंशिका ने कहा- “आई डोन्ट अंडरस्टैंड छत्तीसगढ़ी” । फिर मुख्यमंत्री ने हिंदी में वार्तालाप किया तो अंग्रेजी में जवाब देते हुए वंशिका ने बताया कि उसकी मां गृहिणी है और पिता पेंटर। साथ ही यह भी बताया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एक अच्छा स्कूल है। यहां के टीचर बहुत अच्छे हैं। मैं डाक्टर बनना चाहती हूँ। मुख्यमंंत्री ने शाबासी दी। साथ ही चर्चा में यह भी कहा कि अपने जड़ों से जुड़ा रहना जरूरी है इसलिए सभी स्कूलों में एक दिन छत्तीसगढ़ी में भी पढ़ाया जा रहा है। अपनी भाषा से जुड़ने से अपनी धरती से प्रेम बढ़ता है। अपने परिवेश के प्रति समझ बढ़ती है। । इसलिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजें रखने के लिए हमें छत्तीसगढ़ी भाषा को अपनाना होगा।

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, 24 घंटे में सामने आए 89 नए मामले

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 89 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,75,147 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज तीन व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 125 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है। बुधवार को प्रदेश भर में हुई 7,284 नमूनों की जांच में 89 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज राज्य के जांजगीर-चांपा, जशपुर, सूरजपुर, रायगढ़, कोरिया और बिलासपुर से एक-एक, बालोद से दो, बस्तर, कांकेर, गरियाबंद, महासमुंद, मुंगेली, बलरामपुर और सरगुजा से तीन-तीन, कोंडागांव से चार, कोरबा, बलौदाबाजार, धमतरी और बेमेतरा से पांच-पांच, राजनांदगांव से 10, दुर्ग और रायपुर से 13-13 कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,147 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,60,338 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 688 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,121 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ के मिनपा हमले में शामिल कुख्यात नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

1

रायपुर। मिनपा हमले में कथित तौर पर संलिप्त रहे एक कुख्यात नक्सली ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। वर्ष 2020 में मिनपा हमले में 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नक्सली संगठन के बटालियन नंबर 1 का हिस्सा रहे दुधि भीमा ने अमानवीय और खोखले माओवादी विचारधारा से निराशा मिलने का हवाला देते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

एसपी ने कहा, नक्सली सीआरपीएफ की रेंज फील्ड टीम (आरएफटी) के कर्मियों के संपर्क में आया था, जिन्होंने उसे मुख्यधारा में शामिल होने और सामान्य जीवन जीने के लिए समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भीमा, सुकमा के चिंतागुफा इलाके का मूल निवासी है और पिछले सात वर्षों से प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ा था।
शर्मा ने कहा, वह मार्च 2020 में घातक मिनपा हमले में कथित रूप से शामिल था, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। भीमा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपये दिए गए और आगे पुनर्वास नीति के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी। पुलिस के अनुसार, नक्सली हिडमा के नेतृत्व वाला बटालियन नंबर 1 दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सलियों का सबसे मजबूत हथियारबंद समूह है, जो आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सक्रिय है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: कोरबा में बस के ट्रक से टकराने से सात लोगों की मौत, तीन घायल

0

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोरबा के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि दुर्घटना बांगो थाना क्षेत्र के मडई घाट के पास सुबह करीब चार बजे हुई जब एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस राज्य की राजधानी रायपुर से सरगुजा जिले की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक विपरीत दिशा से आ रही कार से बचने का प्रयास कर रहा था और इसी क्रम में वह एक खड़े ट्रक से जा टकराया। उन्होंने बताया कि बस के सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हॉस्टल में एमबीबीएस के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव

0

रायपुर। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के एक छात्र ने शनिवार को छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एम्स, रायपुर में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम पवार (20) ने आज दोपहर छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि छात्र शिवम मध्य प्रदेश का रहने वाला था।

उन्होंने बताया, कक्षा के बाद वह अपने कमरे में लौटा और फांसी लगा ली। जब उसके मित्रों ने उसे फांसी पर लटका देखा तब उन्होंने इसकी जानकारी छात्रावास के अधिकारियों को दी और शिवम को संस्थान के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि शिवम के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शिवम के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम भूपेश का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में गोवंश के उत्तम उपचार के लिए गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गोवंश को उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना’ की शुरुआत की जाएगी। पहले चरण में प्रत्येक जिले में एक या दो चिकित्सा वाहनों से यह योजना शुरू की जाएगी। चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत योजना का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलबध कराने के लिए पहले ही शहरी इलाकों में ‘मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना’ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना’ का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत मोबाइल चिकित्सा वाहनों के माध्यम से शहरी श्रमिक बस्तियों से लेकर दूरस्थ तथा दुर्गम स्थलों में रहने वाले नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इसी तर्ज पर अब पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के कार्य को आगे बढ़ाते हुए गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।