Home Blog Page 200

छत्तीसगढ़ में दो और बनेंगे जिले, सीएम भूपेश बघेल ने दी मंजूरी

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य में दो नये जिलों के गठन को मंजूरी दी। इसके साथ ही राज्य में अब जिलों की कुल संख्या 33 हो गई है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज दो नये जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा सक्ती के गठन को मंजूरी दी। गौरतलब है कि बघेल के करीब चार साल के शासनकाल में राज्य में छह नये जिलों, 85 नयी तहसीलें, अनेक अनुविभाग तथा उप तहसीलों का गठन किया गया है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा धमाका, बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक महिला घायल

1

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक महिला घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूसापुर और गलगम गांव के मध्य बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से नेल्लाकाकेर गांव की निवासी रामबाई काका घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, महिला रामबाई काका बृहस्पतिवार की शाम भूसापुर और गलगम गांव के मध्य थी तब उसका पैर नक्सलियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद महिला को गलगम गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। बाद में उसे बीजापुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में महिला को शरीर और बांयी आंख में गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली रास्ते में बारूदी सुरंग लगाते हैं लेकिन इससे कई बार आम नागरिकों और मवेशियों की भी मृत्यु हुई है।

आज से छत्तीसगढ़ का चार दिवसीय दौरा शुरू करेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानें क्या है प्लान

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह पार्टी की राज्य इकाई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा शुक्रवार को यहां पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा बाद में वह आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।

ठोकने ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे और बाद में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली के साथ भाजपा के जिला कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे। ठोकने ने बताया कि इसके बाद वह यहां साइंस कॉलेज मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से पहले नड्डा राज्य के भाजपा के कोर ग्रुप, विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

भाजपा नेता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष शनिवार से आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि 10 से 12 सितंबर तक होने वाली समन्वय बैठक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तथा संघ के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख समन्वय बैठक की समीक्षा के लिए बैठकें भी कर रहे हैं। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस और उससे संबंधित संगठनों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। राज्य के भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा का दौरा राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयार पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगा।

जरूरतमंद छात्राओं की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दिलाएगी संगिनी सहेली संस्था : मीनाक्षी लेखी

0

नई दिल्ली। माता सुंदरी कॉलेज में गुरुवार को जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की शुरुआत केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा की गई। छात्रवृत्ति संगिनी सहेली संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी। संगिनी सहेली संस्था ने इस संबंध में माता सुंदरी कॉलेज के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। जरूरतमंद छात्राओं को चिन्हित करके संगिनी सहेली संस्था छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने में सहायता के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। छात्राओं के चयन में कॉलेज मदद करेगा। छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को उनकी फीस के हिसाब से डेढ़ लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

गुरुवार को माता सुंदरी कॉलेज में करीब 600 छात्राओं की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर आयोजित छात्रवृत्ति मेला में कॉलेज की छात्राओं को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा चेक प्रदान किए गए। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए छात्राओं की पढ़ाई लिखाई जारी रखने के लिए वृहद अभियान चला रही है। लेकिन संगिनी सहेली जैसी संस्था और कॉलेजों की सक्रिय भूमिका ऐसी छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है जो किसी न किसी मजबूरी में अपनी पढ़ाई छोड़ने को बाध्य होती हैं। उन्होंने माता सुंदरी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि वे कभी मुगलों के आगे नहीं झुकी। उन्होंने उनके व्यक्तित्व से छात्राओं को सीख लेने को कहा। लेखी ने कहा कि लड़कियों को स्पेशल ट्रीटमेंट नही समान अवसर की जरूरत है।

इस अवसर पर संगिनी सहेली संस्था की प्रमुख और दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियल भारद्वाज ने कहा कि उनकी संस्था हजारों छात्राओं को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ एमओयू करके छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। योजना का मकसद यही है कि कोई भी बेटी मजबूरी में पढ़ाई छोड़ने को बाध्य नहीं हो। प्रियल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच प्रण की याद दिलाते हुए कहा कि हम सबको यह नागरिक कर्तव्य निभाना है जिससे लड़किया पढ़ लिखकर समाज में आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बेटी खुद तो मजबूत बनती ही है दो परिवारों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का प्रचार प्रसार करें जिससे जरूरतमंद छात्राएं इसका लाभ उठा सकें। संगिनी सहेली देश के अलग अलग हिस्सों में यह छात्रवृत्ति योजना चल रही है। संस्था छात्राओं को सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने जैसे वृहद अभियान भी चला रही है।

अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार, जहां से ज्ञान के खुलते हैं अनंत रास्ते : सीएम बघेल

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अक्षरों की अलख जगाने का दिन है, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। यह अक्षर ज्ञान के प्रकाश से समाज में सुख और समृद्धि फैलाने के संकल्प लेने का दिन है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से ज्ञान के अनंत रास्ते खुलते हैं। साक्षरता से शिक्षा और शिक्षा से विकास का सीधा संबंध है। साक्षरता दिवस देश में साक्षरता के वर्तमान सोपान पर गर्व करने का दिन है। लगभग एक चौथाई आबादी को साक्षर बनाने के बारे में चिंतन और प्रण करने का दिन है। इसके लिए व्यक्तिगत रुचि और सामूहिक प्रयासों की बड़ी आवश्यकता है। व्यापक जनभागीदारी से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

राष्ट्रपति मुर्मू से मिले नागालैंड के उप मुख्यमंत्री पैटन

0

नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इस मुलाकात में पैटन ने राज्य के लोगों की तरफ से राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं और उन्हें राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया। पैटन नागालैंड में भाजपा के प्रमुख नेता हैं और नागा मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करते हैं। वे इस समय दिल्ली दौरे पर हैं जहां उन्हें अहम बैठकों में हिस्सा लेना है।

पैटन ने ट्वीट करके कहा कि मैं राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और उन्हें भारत के सर्वोच्च पद पर काबिज होने वाली पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने बनने पर राज्य के लोगों की तरफ से बधाई दी है। राष्ट्रपति जी पूरी तरह से प्रेरक व्यक्तित्व और और विनम्रता का प्रतीक हैं। पैटन ने कहा, हमने विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रपति जी से विस्तृत चर्चा की। पैटन ने कहा हमारी बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक थी जिसने नागालैंड के लोगों की चिंताओं सहित तमाम मुद्दों पर बात हुई। मुलाकात में राष्ट्रपति ने चुनाव के दौरान उनकी उम्मीदवारी को अटूट समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ के सात दिन के दौरे पर रायपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के सात दिसवीय दौरे पर मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। संघ के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि आरएसएस से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक यहां 10 सितंबर से होगी। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आरएसएस के सरसंघचालक भागवत आज शाम रेल मार्ग से यहां पहुंचे, जबकि संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल के करीब जैनम मानस भवन में होने वाली समन्वय बैठक की योजना तैयार करने के लिए भागवत, होसबोले समेत अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी बुधवार से अगले तीन दिन तक बैठक करेंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हो रही है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है। पदाधिकारियों ने बताया, ”समन्वय बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता और अन्य विषयों पर चर्चा होगी तथा संगठन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान शिक्षा, वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक, सेवा कार्य, सामाजिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

कोरोना को लेकर बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में 100 से नीचे आए नए केस

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 99 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,74,355 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 191 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत रही और प्रदेश भर में हुए छह हजार 109 नमूनों की जांच में 99 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,74,355 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,59,517 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 722 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,116 लोगों की मौत हुई है।

सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की दी जाएगी शिक्षा : सीएम बघेल

0

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के मौके पर घोषणा की है कि राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक सामग्री भी तैयार की जा रही है।

बघेल ने कहा है कि बस्तर और सरगुजा क्षेत्रों में वहां की स्थानीय आदिवासी बोलियों के अनुसार तथा शेष क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा है, भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संस्कृत विषय की भी पढ़ाई होगी। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को भी मुख्यमंत्री ने अनिवार्य करने की बात कही है। मुख्यमंत्री बघेल ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा है, शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो बालक का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करे और इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को अपना रही है।

छत्तीसगढ़ का इतिहास, आदिवासी जीवन दिखाती है खैरागढ़ कला वीथिका

0

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कला वीथिका राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ नगर में बनाई गई है जो राज्य के समृद्ध इतिहास, परंपराओं और आदिवासी जीवन को दर्शाती है। अधिकारी ने कहा कि वीथिका में राजकीय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (आईकेएसवी) के छात्रों द्वारा तैयार की गई विभिन्न पेंटिंग, हस्तशिल्प और मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं। यह वीथिका राज्य की राजधानी रायपुर से 80 किलोमीटर दूर खैरागढ़ में विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित की गई है।

छात्र मुस्कान परख द्वारा बांस की चटाई पर मिट्टी का उपयोग करके तैयार की गई ऐसी ही एक कलाकृति बस्तर की घोटुल संस्कृति को दर्शाती है जिसमें आदिवासी युवाओं को एक साथ बैठकर उपहारों का आदान-प्रदान करते दिखाया गया है। घोटुल बस्तर गांवों में ऐसे स्थान होते हैं जहां युवा आदिवासी पुरुष और महिलाएं इकट्ठा होते हैं, बातचीत करते हैं, गाते हैं और नृत्य करते हैं तथा वे वहां जीवनसाथी चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कला वीथिका का उद्घाटन किया। राज्य के 31वें जिले के रूप में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का शुभारंभ करने के लिए बघेल खैरागढ़ में थे। रायपुर में अधिकारी ने कहा, ”छत्तीसगढ़ का समृद्ध इतिहास, रीति-रिवाज, परंपरा और आदिवासी जीवन हमेशा सौंदर्य लोक कला में महत्वपूर्ण पहलू रहा है जो कि राज्य में वर्षों से निर्मित हुई है। यह कला वीथिका राज्य की लोक कला को संजोने और बढ़ावा देने के लिए स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि कला वीथिका का नाम सरगुजा जिले के प्रसिद्ध कलाकार और लोक चित्रकार स्वर्गीय सोनाबाई रजवार के नाम पर रखा गया है।