Home Blog Page 205

छत्तीसगढ़ में फिर हादसा: कपड़े सुखाने गई महिला की करंट से मौत, मां को बचाने में दो बच्चों की भी गई जान

0

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में करंट लगने से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामाखेड़ा गांव में करंट लगने से कमलेश्वरी देवांगन, उसके बेटे शेष देवांगन (14) और बेटी जया देवांगन (12) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि देवांगन परिवार ने कपड़े सुखाने के लिए लोहे का तार बांध रखा था। उन्होंने बताया कि कमलेश्वरी ने गीला कपड़ा जब तार पर डाला, तो उसे करंट लग गया और मां को बचाने आए शेष एवं जया भी करंट की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

आजादी के 75 साल बाद नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में पहुंची रेल

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले का अंतागढ़ कस्बा आजादी के 75 साल बाद शनिवार को पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ा। रेल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 235 किलोमीटर लंबी दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना के तहत अंतागढ़ नगर पंचायत को अब राज्य की राजधानी रायपुर से रेल सेवा से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुर और दुर्ग से केवटी के मार्ग पर चलाई जा रही यात्री विशेष ट्रेन का विस्तार अंतागढ़ तक किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं कांकेर लोकसभा सीट से सांसद मोहन मंडावी ने शनिवार दोपहर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कांग्रेस के नेता एवं अंतागढ़ विधानसभा सीट से विधायक अनूप नाग, पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी तथा रेलवे एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि पहले दिन अंतागढ़ स्टेशन पर 144 टिकट बिके।

उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी रायपुर से रोजाना सुबह सुबह सवा नौ बजे रवाना होगी और दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर अंतागढ़ पहुंचेगी। बाद में यह अंतागढ़ से दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अपराह्न चार बजकर 40 मिनट पर दुर्ग पहुंचेगी। रेल विभाग के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद ने बताया कि दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना के प्रथम चरण के तहत दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 किलोमीटर लंबी पटरी बिछाई जा रही है, जिसके तहत अंतागढ़ तक (59 किलोमीटर) यात्री रेल सेवा शुरू हो गई है। प्रसाद ने बताया कि इससे पहले इस मार्ग पर केवटी गांव तक ट्रेन सेवा थी, जो रायपुर से 42 किलोमीटर दूर है। अंतागढ़ केवटी से 17 किलोमीटर दूर है।

अधिकारी ने कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ सरकार, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और रेलवे का एक संयुक्त उद्यम है। यह उत्तर बस्तर में आर्थिक विकास के द्वार खोलेगी। प्रसाद ने बताया कि इस रेलवे परियोजना के निर्माण से उत्तरी बस्तर में माओवादियों के गढ़ में स्थित रावघाट खदानों से लौह अयस्क के परिवहन की अनुमति मिल जाएगी और यह नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए परिवहन सुविधा भी सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने बताया कि 2016 से परियोजना की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की दो बटालियन विशेष रूप से को तैनात किया गया है। अंतागढ़ में रेल परिवहन सेवा शुरू होने से वहां के निवासी खुश हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र की प्रगति होगी। गांव में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाने वाले नीलकंठ साहू ने कहा कि वह सप्ताह में दो बार अपने व्यवसाय के लिए यात्रा करते हैं और अब रेल सेवा शुरू होने से यह उनके लिए सुविधाजनक होगा। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति हेमंत कश्यप ने कहा कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से अंतागढ़ से रेलगाड़ी शुरू करने की मांग की थी। कश्यप ने कहा, यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

भाजपा 15 साल का पहले हिसाब दे तब उनसे ले तीन वर्ष का हिसाब: सीएम भूपेश बघेल

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा के चुनावी वादे पूरा नही करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा हैं कि लगातार 15 वर्ष सत्ता में रहने वाली भाजपा पहले अपने कामकाज का हिसाब दे तब उनसे उसे तीन वर्ष का हिसाब मांगने का हक हैं। सीएम बघेल ने आज यहां पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल के बाद उन्हे विरासत में देश में सबसे ज्यादा गरीबी, कुपोषण, अशिक्षा, एनीमिक महिलाएं तथा झोपड़ी मिली थी। इस स्थिति में बदलाव के लिए उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही काम शुरू कर दिया जिसके परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। इन तीन वर्षों में दो वर्ष कोरोना में तथा एक वर्ष चुनाव में निकल गए। भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि 15 वर्ष की लगातार सत्ता और कई वर्ष तक डबल इंजन की सरकार रहने पर ऐसी स्थिति क्यों थी।

उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए पूछा कि उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, उत्तराखंड जैसे भाजपा शासित राज्यों तथा पड़ोसी राज्यों में क्या सभी के पक्के मकान बन गए। उन्होने कहा कि पहले बैंके राज्य सरकार को योजनाओं के लिए ऋण देती थी पर रिजर्व बैंक के नए दिशा निर्देशों में उन योजनाओं को ऋण देने पर रोक लगा दी गई जिसमें रिपेमेन्ट की व्यवस्था नही हो। इस समस्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने इसे बजट में शामिल किया है। हम बजट से इसके लिए धन दे रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि नलजल योजना के तहत काम तेजी से चल रहा है। 13 लाख घरों में योजना के तहत पानी पहुंच रहा हैं। लगातार काम चल रहा हैं और निरन्तर प्रगति हो रही हैं। उन्होने कहा कि स्थानान्तरण नीति को मंजूरी दे दी गई है। 16 अगस्त से कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की योजनाओं को कुछ और राज्यों द्वारा लागू करने की खबरों पर खुशी जताई। सीएम बघेल ने कहा कि उनका भेंट मुलाकात का कार्यक्रम वर्षा तथा किसानों के खेती किसानी में व्यस्त होने के चलते स्थगित हुआ है। सितम्बर से यह फिर शुरू हो सकता हैं।

उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय वरिष्ठ सहयोगी टीएस सिंहदेव के नजदीकी परिजन की ट्रेन से गिरकर मौत की घटना के मामले की अगर परिवार मांग करेगा तो जांच करवाने से सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कल ही सिंहदेव से उनकी बात हुई थी लेकिन उन्होने इस तरह की कोई बात नही की। फिर भी सरकार परिवार के कहने पर तुरंत जांच के आदेश देंगी।

छत्तीसगढ़ में हादसा: झंडा लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

0

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है तथा एक घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार का यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मनेंद्रगढ़ शहर के बस स्टैंड में तिरंगा झंडा लगाने के दौरान नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के दो ठेका मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में एक मजदूर सुमन तिग्गा (36) की मौत हो गई है। वहीं रामकृपाल सिंह (35) घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद ने नगर में झंडा लगाने के लिए मजदूरों को कार्य पर लगाया है। दोनों ठेका मजदूर शनिवार सुबह बस स्टैंड में झंडा लगा रहे थे तभी दोनों करेंट की चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दोनों मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। घायल रामकृपाल का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद ने मृत मजदूर के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में एक लाख रुपए प्रदान किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

जानें वर्ल्ड इकोनामिक फोरम ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की क्यों की तारीफ

2

वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की तरफ से वन ट्रिलियन ट्री की प्रमुख निकोल सेवाड ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण, ट्री कवर और फारेस्ट कवर को बढ़ाने के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की हैं। वर्ल्ड इकोनामिक फोरम द्वारा विश्व स्तर पर वन ट्रिलियन ट्री योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वर्ल्ड इकोनामिक फोरम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण को और कैसे बेहतर बनाया जा रहा है इस संबंध में वन ट्रिलियन ट्री कार्यक्रम की प्रमुख निकोल सेवाड के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परिचर्चा में शामिल हुए।

इस परिचर्चा में भारत में वन ट्रिलियन ट्री कार्यक्रम की संचालक रत्विकिा भट्टाचार्य और सुश्री भैरवी जानी ने कार्यक्रम के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। परिचर्चा में सुश्री निकोल सेवाड ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जंगल को अर्थव्यवस्था से जोड़ना एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। परिचर्चा में बघेल ने वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में साइंटिफिक तरीके से वनों के संरक्षण और भूजल स्रोत को रीचार्ज करने का काम किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के नाले 10 से लेकर 30 सेंटीमीटर तक रीचार्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लघु वनोपजों के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है, यदि इनके लिए लघु उद्योगों की स्थापना की जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी लोग जागरूक होंगे। सीएम बघेल ने कहा कि जंगलों को वन वासियों ने ही बचाया है और वे वनों के रक्षक हैं। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में 42 फीसदी क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है और राज्य में 31 फीसदी आबादी आदिवासियों की है जो प्रमुख रूप से वनों पर निर्भर हैं। इन्हें और समृद्ध बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पट्टों का वितरण कर रही है। मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड इकोनामिक फोरम को सुझाव देते हुए कहा कि मौसम के अनुसार ही यदि हम पौधों का रोपण करें तो वनों के विकसित होने की संभावनाएं ज्यादा रहेंगी और ये तभी हो सकेगा जब इनको पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे।

सीएम भूपेश ने हमर तिरंगा अभियान पर आधारित फिल्म का किया लोकार्पण

109

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘हमर तिरंगा अभियान’ पर आधारित फिल्म का लोकार्पण किया। जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस अभियान पर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में दो अलग-अलग फिल्म तैयार कराई गई हैं। इस फिल्म के गीत को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गीतकार मीर अली द्वारा लिखी गई है। सीएम बघेल ने इस अवसर पर कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के दौरान राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर, घरों, शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा हमर तिरंगा अभियान के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ के लोग उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं, जिनके बलिदानों और संघर्षों से हमारा देश आजाद हुआ और हमें स्वतंत्रता मिली। उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग इस अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय एकजुटता पर भी अपने गर्व को व्यक्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि इस अभियान के दौरान शासकीय, अशासकीय संस्थानों, दुकानों, इमारतों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहराएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का उपद्रव, हमले में तीन ग्रामीणों की मौत

0

छ‌त्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बालोद जिलों में जंगली हाथियों के हमले में बृहस्पतिवार को एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले के मोहला क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है वहीं बालोद जिले में जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला है। उन्होंने बताया कि वन​ विभाग को जानकारी मिली है कि 23 हाथियों का दल मोहला क्षेत्र के पानाबरस, भैसबोड़ और आसपास के गांवों में मौजूद है। हाथियों ने गांवों में मकानों में तोड़फोड़ भी की है।

अधिकारियों ने बताया कि जब हा​थियों का दल भैसबोड़ गांव में था तभी 37 वर्षीय संतलाल मंडावी उनकी चपेट में आ गया और कुचल कर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों को जंगल की ओर से जाने से मना किया गया लेकिन इसके बावजूद देर शाम 45 वर्षीय रामभरोसे जंगल की ओर चला गया जहां हाथियों के कुचलने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में बालोद जिले में हाथियों के हमले में मोतिन बाई नागवंशी (65) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों जंगल की ओर से जाने से मना किया गया है। मृत ग्रामीणों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ में अपहरण के बाद ग्रामीण की गला रेतकर हत्या

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के बंगापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहूरगांव के करीब सुरक्षा बलों ने ग्रामीण गोपीराम मडकम का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि आठ अगस्त को नक्सलियों ने मडकम को उसके गांव से अगवा कर लिया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण के अपहरण के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों ने उसकी हत्या की सूचना पुलिस को दी, तब मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और जंगल से उसका शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।

छत्तीसगढ़ कोरोना: 24 घंटे में 298 नए मामले मिले, 15 मरीजों को मिली छुट्टी

131

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 298 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,70,085 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 501 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 298 नए मामले आए हैं।

इनमें रायपुर से 23, दुर्ग से 30, राजनांदगांव से 17, बालोद से 18, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से छह, धमतरी से 35, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से 20, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से नौ, कोरबा से आठ, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से दो, गौरला-पेंड्रा-मरवाही से सात, सरगुजा से 30, कोरिया से 10, सूरजपुर से पांच, बलरामपुर से चार, जशपुर से दो, बस्तर से तीन, कोंडागांव से 10, दंतेवाड़ा से पांच, सुकमा से एक, कांकेर से 19, नारायणपुर से छह और बीजापुर से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,70,085 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,53,294 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 2,706 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,085 लोगों की मौत हुई है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022: छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

0

छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे।

इसी तरह संसदीय सचिव रेखचंद जैन बीजापुर, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव यूडी मिंज जशपुर, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज बलरामपुर, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू धमतरी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद कोण्डागांव, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी नारायणपुर, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव बस्तर, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे।