Home Blog Page 214

छत्तीसगढ़ सर्वाधिक लघु वनोपज खरीद करने वाला प्रदेश : वनमंत्री अकबर

0

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि देश में सर्वाधिक लघु वनोपज की खरीद छत्तीसगढ़ में हो रही हैं। अकबर ने जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कवर्धा के नव निर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों को पदभार ग्रहण कराते हुए कल यहां कहा कि पिछले तीन सालों में अकेले छत्तीसगढ़ में देश के 74 प्रतिशत लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। लघु वनोपज खरीदी में छत्तीसगढ़ का देश में पहला स्थान है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने स्वयं मुख्यमंत्री को लघु वनोपज प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार प्रदान किया है।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 13 लाख 50 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। इसके अलावा लघु वनोपज के संग्रहण के लिए लगभग 4 लाख 50 हजार महिला समूह कार्यरत् हैं। वनोपज की खरीदी कर इसकी वैल्यु एडिशन किया जाता है और वैल्यूएडिशन से प्राप्त राशि को समूह को दी जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वायदे के अनुसार तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य ढाई हजार प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर चार हजार प्रति मानक बोरा किया है।

अकबर ने इसके अलावा जिले के बैगा जनजाति के 111 युवक-युवतियों को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शाला संगवारी के रूप में चयनितों युवाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होने इस मौके पर कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक उत्थान की दिशा में इस वर्ग के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शाला संगवारी के रूप में स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने से विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों में उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन स्तर पर यह कदम उनके जीवन उत्थान की दिशा में सकारात्मक कदम साबित होगा।

अब घर बैठे लोन वाली गाड़ियों को मुक्त करा सकेंगे छत्तीसगढ़ के लोग, जानें तरीका

0

छत्तीसगढ़ में अब बैंकों से ऋण लेकर वाहन लेने वालों को ऋण की पूरी अदायगी के बाद उनकी बंधक मुक्ति(हाइपोथीकेशन टर्मिनेशन) के लिए बैंक और परिवहन कार्यालय चक्कर नही लगाना पड़ेगा।उन्हे घर बैठे यह सुविधा प्राप्त हो जायेगी। परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हाइपोथीकेशन से संबंधित सभी सेवाओं को फेसलेस कर दिया गया है।

प्रदेशवासी अब घर बैठे हाइपोथीकेशन (एचपी) से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। करीब 75 बैंकों, वत्तिीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वत्तिीय कंपनियों (एनबीएफसी) को अपनी हाइपोथीकेशन (एचपी) सेवाओं के साथ एकीकृत कर दिया गया है।इसके तहत हाइपोथिकेशन जोड़ने और समाप्ति के संबंध में आरटीओ कार्यालय में कोई भौतिक दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। बैंकों और ऋण देने वाली संस्थाओं को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सभी दस्तावेजों और एनओसी को सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल रूप से जमा करना होगा, जिससे भौतिक हस्ताक्षर की आवश्यकता न पड़े।

उन्होने बताया कि वाहन स्वामी के द्वारा एक बार जब बैंक में ऋण दे दिया जाएगा या भुगतान कर दिया जाता है, तो डेटा सीधे बैंक द्वारा वाहन डेटाबेस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा एचपीटी सेवा को सत्यापित और अनुमोदित करने का कार्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वतः हो जाएगा। आवेदकों को अपने बैंकों से फॉर्म-35 तथा एनओसी प्राप्त करने और इन दस्तावेजों को अपलोड करके हाइपोथेकेशन टर्मिनेशन के लिए परिवहन विभाग में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एचपी के ऑटो-टर्मिनेशन के बाद एमपरिवहन और डिजिलॉकर पर अपडेटेड रज्ट्रिरेशन सर्टिफिकेट (आरसी) उपलब्ध करा दिया गया है। वाहन मालिकों को एक एसएमएस के माध्यम से अपने एचपी के ऑटोमेटिक हटाने के बारे में भी सूचित किया जाता है।

उन्होने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। परिवहन विभाग से संबंधित जनसुविधाएं इतनी सहजता से घर बैठे मिलने से लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके चलते आवेदकों के समय और धन की बचत होगी।इसके तहत केवल एक साल से कम की अवधि में 11 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं।

श्री काबरा ने बताया कि परिवहन संबंधी सेवाओं में वस्तिार के लिए राज्यभर में परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना को लेकर परिवहन विभाग की ओर से प्रारूप तैयार किया गया। इस प्रारूप को अनुमोदित कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जारी मार्गदर्शिका के अनुसार राज्यभर में लगभग एक हजार परिवहन सुविधा केन्द्र पूरे राज्य में खोले जा रहे हैं। वहीं परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना से करीब पांच हजार युवाओं के रोजगार सृजन की संभावना भी बनेगी।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने की निंदा

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की कड़ी निंदा की है। सीएम बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर जानलेवा हमला करना कायराना हरकत है और इसकी जितनी निनदाकी जाय कम है। सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नही किया जा सकता।
उन्होंने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद उनका निधन बेहद दुखद है। वे भारत हितैषी राजनेता थे। उन पर हुआ हमला निंदनीय है और यह दुनिया भर के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना, 26 घंटे में मिले 296 नए मामले

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 296 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,55,791 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 126 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सबसे ज्यादा 60 मामले दुर्ग जिले में मिले। इसके बाद रायपुर में 53 संक्रमितों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,55,791 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,388 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1363 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,040 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छह जिलों के एसपी समेत नौ आईपीएस के तबादले

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा के नौ अधिकारियों का आज तबादला कर दिया। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सेनानी 10 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल डी.रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर, सेनानी 15 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सुजीत कुमार को सेनानी 10 वीं वाहिनी,राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक कोरबा के पद पर,सेनानी 11 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल इंदिरा कल्याण एलेसेला को पुलिस अधीक्षक गौरेला पेन्ड्रा,पुलिस अधीक्षक जशपुर राजेश कुमार अग्रवाल को सेनानी 11 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर पदस्थ किया गया हैं।

आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुन्द्र विवेक शुक्ला को सेनानी 15 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर जबकि उनके स्थान पर कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को भेजा गया हैं।पुलिस अधीक्षक गौरेला पेन्ड्रा त्रिलोक बंसल को पुलिस अधीक्षक कोरिया के पद पर तथा कोरिया के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को राजनांदगांव का पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया हैं।

छत्तीसगढ़ में हादसा: जंगल में शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार में आया करंट, तीन ग्रामीणों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन्यजीवों के (अवैध)शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार से करंट लगने से तीन ग्रामीणों तथा एक कोटरी (हिरण की प्रजाति) की मौत हो गई । पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तराईमाल गांव के जंगल में बिजली की तार से करंट लगने से तीन ग्रामीणों पूंजीपथरा गांव निवासी बीरबल धनवार (37), लैलूंगा गांव निवासी अनिल कुजूर (26) और कोतबा गांव निवासी बोधन तिर्की (40) तथा एक कोटरी की मौत हो गई है। तीनों ग्रामीण आस पास के कारखानों में मजदूर थे।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब तराईमाल गांव के ग्रामीणों ने जंगल में शवों को देखा तब उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। बाद में वन विभाग से जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से डंडा और तार भी बरामद किया गया है।

न्होंने बताया​ कि पूंजीपथरा के औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण 1100 किलोवाट उच्च विद्युत प्रवाह वाले बिजली के तार जंगल के ऊपर से गुजरते हैं। पुलिस को आशंका है कि वन्यजीवों के शिकार के लिए तीनों ग्रामीणों ने जंगल में बिजली के तार से करंट प्रवाहित किया था। जब करंट की चपेट में आकर कोटरी की मौत हो गई तब उसके शव को निकालने के प्रयास में तीनों ग्रामीण भी करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की खरीद पर मिलेगी छूट, छत्तीसगढ़ सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति की दी मंजूरी

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 का अनुमोदन कर दिया। इस नीति के तहत राज्य में दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, मालवाहक, यात्री वाहन और अन्य श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर विभिन्न छूट और सुविधाएं मिलेंगी। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में आज छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को अनुमोदित किया गया। उन्होंने दावा किया कि इस नीति से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से राहत मिलेगी। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भागीदारी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 में वाणिज्यिक और गैर वाणिज्यिक दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन के परिचालन को बढ़ावा देना शामिल है। इसके तहत राज्य में दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, माल वाहक, यात्री वाहन और अन्य श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर विभिन्न छूट और सुविधाएं मिलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि इस नीति के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की आसान चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग पर निश्चित दूरी पर चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 में सार्वजनिक चार्जिंग अवसरंचना के लिए सार्वजनिक और निजी ऑपरेटरों को राज्य के सभी शहरों में राष्ट्रीय राजामार्ग और राज्य राजमार्ग में चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन (बैटरी की अदला-बदली करने वाले केंद्र) स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों की स्थापना के लिए न्यूनतम किराए पर भूमि प्रदान की जाएगी। चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए स्थानों की सूची राज्य ईवी विकास निगम द्वारा तैयार की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर बने पेट्रोल पंपों (रिफ्यूलिंग स्टेशन) को फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। नगर निगम फ्लाईओवर पुलों के नीचे दो पहिया वाहनों के लिये मुफ्त या प्राथमिकता वाली पार्किंग के साथ चार्जिंग अवसंरचना प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों के पार्किंग क्षेत्रों में भी चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशनों के लिए लागू विद्युत शुल्क विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित किया जाएगा। पुरानी गाड़ी में इलेक्ट्रिक किट लगाकर इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित करने को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए आवश्यक अवसंरचना को भी इस नीति में शामिल किया गया है, जिसके तहत निजी और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकेंगे। आवासीय और गैर आवासीय भवन मालिकों को चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन द्वारा चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने के इच्छुक लोग अनुदान के साथ निजी चार्जिंग प्वाइंट खरीद सकेंगे। चार्जिंग प्वाइंट की स्थापना पर हुई व्यय की प्रतिपूर्ति बिजली बिल के माध्यम से की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि नीति लागू होने के बाद बनने वाले हाउसिंग बोर्ड, आवासीय समितियों, शॉपिंग मॉल और वाणिज्यिक भवनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग संबंधी प्रावधान आवासीय नीति में शामिल किए जाएंगे।

एथेना छत्तीसगढ़ पावर का 565 करोड़ रुपये में अधिग्रहण खरीदेगी वेदांता, जानें वजह

0

धातु एवं खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने कर्ज में डूबी एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड का 564.67 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी के लिए परिसमापन प्रक्रिया पिछले साल मार्च में शुरू की गई थी। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान ही 564.67 करोड़ रुपये मूल्य का अधिग्रहण पूरा होने की संभावना है। यह सौदा नकद में होगा। वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा, वेदांता लिमिटेड, एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड की 100 प्रतिशत चुकता पूंजी का अधिग्रहण करेगी।

Chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 251 नए मामले मिले

0

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 251 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,495 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 162 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बृहस्पतिवार को एक मरीज की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज रायपुर से 61, दुर्ग से 45, राजनांदगांव से 24, बालोद से छह, बेमेतरा से 17, कबीरधाम से सात, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जांजगीर-चांपा से नौ, मुंगेली से चार, सरगुजा से 13, कोरिया से छह, सूरजपुर से 10, बलरामपुर से तीन, जशपुर से तीन, बस्तर से एक, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से दो, और कांकेर से एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से 11,55,495 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,252 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 1203 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 14,040 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस का एक्शन: आठ लाख की इनामी महिला नक्सली समेत दो ने किया आत्मसर्मपण

0

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आठ लाख रुपए की इनामी एक महिला नक्सली सहित दो माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में महिला नक्सली नीला उइके शामिल है, जो करीब 50 जवानों की हत्या के मामले में शामिल रही है। दोनों ने कल देर शाम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।