Home Blog Page 3

दिल्ली में महिला विरोधी और भ्रष्ट सरकार, केजरीवाल सरकार पर भाजपा का निशाना

0

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार को महिला विरोधी और अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए काम की जमकर सराहना की गई। महिला वंदन अधिनियम, लखपति दीदी सहित कई योजनाओं के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक का उद्घाटन दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्ट केजरीवाल सरकार से लोग ऊब चुके हैं। दिल्ली में बदलाव होना तय है।

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की सह प्रभारी अलका गुर्जर ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। संगठन महामंत्री पवन राणा ने कार्यकारिणी बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर विचार साझा किए और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को संगठन से जोड़ने पर ज़ोर दिया। समापन सत्र को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयन्त जय पांडा ने संबोधित किया। उन्होंने भाजपा संगठन के विस्तार में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। बैठक में अध्यक्षीय संबोधन दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पाण्डेय ने दिया । जबकि राजनीतिक प्रस्ताव महामंत्री प्रियल भारद्वाज ने प्रस्तुत किया। राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन वंदना वशिष्ठ और समर्थन गुंजन गुप्ता ने किया। बैठक में पाँच सत्र आयोजित किए गए। दीप प्रज्वलन और वन्दे मातरम् के साथ उद्घाटन सत्र के बाद दूसरा सत्र सदस्यता अभियान को लेकर हुआ। सदस्यता अभियान पर कवलजीत ने प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद महामंत्री प्रियल भारद्वाज द्वारा पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। चौथे सत्र में कमल सखी अभियान पर चर्चा की गई। एक बूथ पाँच कमल सखी को लेकर राष्ट्रीय महिला मोर्चा की दीप्ति भारद्वाज ने विस्तार से जानकारी दी।इसके बाद समापन सत्र हुआ।

छत्तीसगढ़ में हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो घायल

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना बीती रात निहारिका टॉकिज क्षेत्र में हुई। इस घटना के पीड़ित रामपुर बस्ती के रहने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है। उनके मुताबिक, मृतकों पहचान शिव कुमार मिरी (35) और मनोज कुमार गिरी (37) के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद कार चालक गाड़ी समेत मौके भाग गया तथा इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी उसने टक्कर मार दी। इस घटना में कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक की खोज शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ में जमीन बंटवारे को लेकर ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों को मार डाला

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जमीन बंटवारे को लेकर पिता और भाई ने ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों को मार डाला तथा एक भाई समेत परिवार के दो सदस्यों को घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार अन्य फरार हैं। उन्होंने बताया कि जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के गीगतरा गांव में परिवार की आपसी लड़ाई में दो सगे भाइयों भागबली पाटले (55) और वकील पाटले (45) की मौत हो गई तथा एक अन्य भाई कौशल पाटले (58) तथा वकील की पत्नी संतोषी पाटले (40) घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में केजूराम पाटले, उनकी की पत्नी चित्रलेखा, भाई माखन की पत्नी मिनाक्षी और माखन का बेटा तथा एक अन्य भाई रामबली की पत्नी रजनी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि केजूराम के पिता तोरण पाटले समेत चार लोग फरार हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवारा गांव निवासी तोरण पाटले के सात बेटों-भागबली, वकील, केजू, माखन, रामबली, कौशल और नरेंद्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर रंजिश है। अधिकारियों ने बताया कि इस विवाद को लेकर सभी भाई दो गुट में बंटे हुए हैं। तोरण पाटले अपने बेटे केजू, माखन और रामबली के पक्ष में हैं, जबकि दूसरी तरफ भागबली, वकील, कौशल और नरेंद्र हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को गीगतरा से छटन गांव जाने वाले मार्ग पर खेत में भागबली, वकील, वकील की पत्नी संतोषी और कौशल काम कर रहे थे। इस दौरान परिवार का दूसरा गुट केजू, चित्रलेखा, माखन, माखन की पत्नी मीनाक्षी, माखन का बेटा, भाई रामबली, रामबली की पत्नी रजनी, माखन का ससुराल पक्ष का रिश्तेदार लल्ला, और उनके पिता तोरण लाठी डंडा लेकर खेत से लगे माखन के मकान में छुपे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही भागबली, वकील, संतोषी और कौशल खेत से निकलकर सड़क पर पहुंचे तभी केजू, चित्रलेखा, माखन, मीनाक्षी, माखन का बेटा, रामबली, रजनी, लल्ला और तोरण ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान केजू ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील को कुचल दिया जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में वकील, कौशल और संतोषी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल गांव के लिए रवाना हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच आरोपियों केजूराम, चित्रलेखा, रजनी, मीनाक्षी और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है तथा तोरण, माखन, रामबली और रिश्तेदार लल्ला फरार हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

मादक पदार्थों का अवैध कारोबार भारत के लिए चुनौती एवं अंतरराष्ट्रीय समस्या : गृहमंत्री शाह

0

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार ना केवल भारत के लिए चुनौती है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प एवं रणनीति के साथ देश इस समस्या से पार पा सकता है। शाह ने आज नवा रायपुर के एक होटल में छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर एक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ लड़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘मादक पदार्थों का पता लगाने, नेटवर्क को नष्ट करने, अपराधी को हिरासत में लेने और नशे के आदी लोगों का पुनर्वास’ करने के चार सूत्रों पर जोर दिया। शाह ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प किया है, जब देश की आजादी का 100 वां वर्ष मनाया जाएगा। धीरे-धीरे यह संकल्प 130 करोड़ आबादी का संकल्प बन गया है। मेरा मानना है कि नशा मुक्त भारत का संकल्प एक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवशाली भारत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, अवैध मादक पदार्थों का कारोबार ना केवल भारत के लिए एक चुनौती है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। मेरा मानना है कि देश में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है। अगर हम दृढ़ संकल्प और रणनीति के साथ लड़े तो हम यह लड़ाई जीत सकते हैं। मुझे कहने में झिझक नहीं है कि कई देश इसके खिलाफ अपनी लड़ाई हार चुके हैं।” शाह ने कहा,”मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का उद्देश्य ना केवल युवाओं को बर्बाद करना है बल्कि मादक पदार्थों के व्यापार से उत्पन्न अवैध धन का उपयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी किया जाता है। यह हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है कि कतई बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति के साथ देश को नशा मुक्त बनाया जाए।” केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के उपयोग पर भी चिंता व्यक्त की और कहा, ”छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के दुरुपयोग का प्रतिशत 1.45 है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। छत्तीसगढ़ की सीमा ओड़िशा और आंध्र प्रदेश सहित सात राज्यों से लगती है, जहां से मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4.98 प्रतिशत गांजे का नशे के लिए उपयोग किया जाता है जो राष्ट्रीय औसत 2.83 प्रतिशत से अधिक है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ड्रग तस्कर अपना तरीका बदल रहे हैं और प्राकृतिक दवाओं से सिंथेटिक दवाओं की ओर जा रहे हैं, जिससे सबसे अधिक नुकसान होता है। उन्होंने मादक पदार्थों के व्यापार नेटवर्क को खत्म करने के लिए ‘ऊपर से नीचे’ और ‘नीचे से ऊपर’ दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक जांच पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। शाह ने कहा, ”यदि किसी छोटी सी दुकान में मादक पदार्थ का एक पैकेट मिलता है, तो हमें जांच करनी होगी कि यह कहां से आया और कहां बनाया गया। इस पूरी व्यवस्था की पृष्ठभूमि को खत्म करने के लिए हमें वैज्ञानिक तरीके से जांच करने की आदत डालनी होगी। हमें ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर का दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि सभी पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों को हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। जो ड्रग्स लेता है, वह इस सिस्टम का शिकार है और जो ड्रग्स का कारोबार करता है, वह अपराधी है। इसे ध्यान में रखते हुए हमें नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।” केंद्रीय मंत्री ने ड्रग डिटेक्शन रणनीति को मजबूत करने की बात कही और कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ड्रोन के जरिए डिलीवरी और टेली हेल्थ सर्विस का इस्तेमाल नशीले पदार्थों के कारोबार में किया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एनसीबी के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है। शाह ने कहा कि हम लड़ाई को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने में सफल रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए शाह ने बैठक की शुरुआत में नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जोनल कार्यालय न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे क्षेत्र में अवैध ड्रग व्यापार की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने हर राज्य में एनसीबी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, अफसरों संग लेंगे मीटिंग

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पूर्व विभिन्न राज्यों के उच्च अधिकारियों का राजधानी रायपुर में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रायपुर पहुंचे चुके हैं। अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में प्रोटोकॉल अधिकारी भी पहुंचे हैं। शाह शनिवार को इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक लेंगे। इस बैठक में पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे। बैठक में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है।

छत्तीसगढ़ में एक स्कूल में फैला करंट, बच्चे सुरक्षित

0

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के तितुरडीह स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को करंट फैल गया। घटना के समय स्कूल में प्राइमरी के 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। करंट फैलने पर शिक्षकों ने सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल मैदान में बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही जिला शक्षिा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी बच्चे सुरक्षित है।

छत्तीसगढ़ में आदिवासी युवती से गैंगरेप, ओडिशा में मिला एक आरोपी का शव

0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले मे आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में फरार एक आरोपी का शव पड़ोसी राज्य ओडिशा से बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक, नगर (सीएसपी) आकाश शुक्ला ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के इस मामले में कुल आठ आरोपी थे। इसमें से 15 साल के एक नाबालिग समेत सात लोगों को पकड़ लिया गया है। आठवां फरार आरोपी संजय यादव (18) पुलिस से बचने के लिये ओडिशा चला गया था। शुक्ला ने बताया कि यादव ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में रेंगाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली गांव स्थित अपने मामा के घर में छुपा था। उन्होंने बताया की वह वहां जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेंगाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा तार बिछाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। शुक्ला ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के इस मामले मे पीड़िता (27) के बयान के बाद आठ आरोपियों में से सात को पकड़ा जा चुका है तथा एक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों मे राहुल चौहान (19), मोनू साहू (23), राहुल खड़िया (19), उत्तम मिर्धा (20), नरेन्द्र सिदार (23)और बबलु डहरिया (19) को कल न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है। सातवें आरोपी (15 साल के एक नाबालिग) को बुधवार को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि पुसौर थाना पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पर आठ लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (1), 140 (3) और 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी बहुल इलाकों में दिखा भारत बंद का असर

0

रायपुर। आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को बुलाए गए ‘भारत बंद’ का छत्तीसगढ़ में आंशिक असर रहा। एक दिवसीय ‘भारत बंद’ का असर राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में देखने को मिला, जबकि शेष जगहों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा धमतरी जिले में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सात जिलों में भी बंद का असर रहा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा जैसे जिलों में बंद का आंशिक असर देखने को मिला। स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया। परिवहन सेवाएं भी काफी हद तक अप्रभावित रहीं।

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) के सदस्यों द्वारा बंद के समर्थन में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। आदिवासी संगठनों के एक छत्र संगठन एसएएस की आदिवासी इलाकों में अच्छी उपस्थिति है। सर्व आदिवासी समाज के नेता बल्लू भवानी ने संवाददाताओं से कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ इस बंद का दंतेवाड़ा में अच्छा समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बंद का समर्थन किया। भवानी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा है, जिसमें एसटी और एससी आरक्षण पर ‘असंवैधानिक’ फैसले के खिलाफ विरोध जताया गया है।

राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बंद को नैतिक समर्थन दिया और उनकी मांगों पर ध्यान देने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस की संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ”एसटी और एससी के लोगों और उनसे जुड़े संगठनों ने अपनी वैध मांगों के समर्थन में भारत बंद का आह्वान किया है। उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है। कांग्रेस उनके आंदोलन का नैतिक समर्थन करती है।

छत्तीसगढ़ में आदिवासी युवती से सामूहिक बलात्कार, छह गिरफ्तार

0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन 27 वर्षीय आदिवासी युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में राहुल चौहान समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार, जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पुसौर थाना क्षेत्र में सोमवार को पीड़िता जब रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद गांव में लगे मेले में जाने के लिए निकली थी, तब आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे तालाब किनारे ले गए। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद राहुल चौहान समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(1) (सामूहिक दुष्कर्म) और 351(2) (किसी व्यक्ति के सम्मान को नुकसान पहुंचाना या धमकी देकर कोई कार्य करने के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने और पीड़िता को सरंक्षण देने की मांग की। बघेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक में हुई सामूहिक बलात्कार की यह घटना बहुत गंभीर है। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें सजा मिलने तक पीड़िता को संरक्षण दिया जाना चाहिए। (पीड़िता को) चिकित्सा सहित हर संभव सहायता भी प्रदान की जानी चाहिए।

छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल, रायपुर में सात लोगों ने छोड़ा नशा

0

रायपुर पुलिस के नशा मुक्ति अभियान ‘निजात’ के परिणाम दिखने लगे हैं तथा सात लोगों ने मादक पदार्थों का सेवन छोड़ दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने बताया कि शनिवार को मनोवैज्ञानिक डॉ. आलोक शर्मा ने उरला थाने में नशे के आदी कुछ लोगों के लिए काउंसलिंग सत्र की मेजबानी की। उन्होंने कहा, “हम परिणाम देख रहे हैं। सरोरा गांव के 37 वर्षीय निवासी ने ‘निजात’ अभियान के कारण नशा की लत छोड़ दी है और अब एक प्रमुख वाहन निर्माण कंपनी में मैकेनिक के रूप में काम कर रहा है।

सिंह के मुताबिक, इसी तरह नशे में धुत होकर चाकू लेकर यहां-वहां घूमने वाले नाबालिग ने भी अब नशा करना छोड़ दिया है। अधिकारी ने बताया कि एक घोषित अपराधी भी मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त हो गया है और बस स्टैंड पर काम कर रहा है। सिंह ने बताया कि सभी सात व्यक्तियों ने दावा किया है कि अब उनका जीवन अधिक संतुष्ट है तथा उनके घरों में शांति और सद्भाव है। संयोग से, सिंह ने अपनी पिछली तैनातियों के दौरान कोरिया, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर जैसे जिलों में भी अभियान चलाया है।