Home Blog Page 41

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण

0

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सात लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में रमेश उर्फ आटम गुड्डू (29) और उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम (21) ने आज सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि रमेश के सिर पर पांच लाख रुपए तथा सविता पर दो लाख रुपए सहित कुल सात लाख रुपए का इनाम है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली रमेश महाराष्ट्र—मध्यप्रदेश—छत्तीसगढ़ :एमएमसी: जोन के अंतर्गत गोंदिया—राजनांदगांव—बालाघाट :जीआरबी: डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था। वहीं उसकी पत्नी सविता टांडा एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में कार्यरत थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पिछले आठ वर्षों से एमएमसी क्षेत्र में सक्रिय रहकर नक्सली गतिविधियों में संलग्न थे। वर्ष 2019 में भोरमदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकोदा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में रमेश घायल हुआ था।

उन्होंने बताया कि संगठन में रहते हुए रमेश 12 बोर बंदूक का उपयोग करता था तथा सविता आठ एमएम राइफल रखती थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने संगठन में हो रहे आंतरिक संघर्ष, अमानवीय व्यवहार, स्थानीय आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार तथा जंगल में कठिन जीवन से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत नक्सली दंपती को 25—25 हजार रूपए नकद प्रदान किया गया है। उन्हें शासन की पुनर्वास नीति के अनुसार अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि दल जब दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित करेगुट्टा की पहाड़ी वाले इलाके में था तब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अभी तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किये हैं।

मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में से एक है। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में सहायक भूमिका में है। उन्होंने बताया कि माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर एक के वरिष्ठ कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर सोमवार को अभियान शुरू किया गया था। यह अभियान लगातार कुछ दिनों तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका माओवादियों की बटालियन नंबर एक का आधार क्षेत्र बताया जाता है।

कानपुर ने दी पहलगाम में मारे सैलानियों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ उठी एकजुट आवाज

0

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की याद में कानपुर में एक श्रद्धांजलि कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।मार्च की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा, मोतीझील से हुई और यह मेडिकल कॉलेज गेट तक पदयात्रा के रूप में सम्पन्न हुआ। इस भावपूर्ण अवसर पर लोगों ने कानपुर के वीर पुत्र शुभम द्विवेदी की तस्वीर को आगे रखते हुए कैंडिल मार्च में भाग लिया और कायरपूर्ण हमले में जान गंवाने वाले सभी वीरों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

पदयात्रा के दौरान जनमानस के हाथों में विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत तख्तियां थीं, जिन पर लिखे गए नारे राष्ट्रप्रेम और जनआक्रोश का स्पष्ट संदेश दे रहे थे:पाकिस्तान तेरे आतंकवादियों को मिलेगा हमारी तरफ से करारा जवाब, हमें डर नहीं आतंकवाद से हम हैं भारत के वीर, पाकिस्तान तेरी साजिशें अब नहीं चलने वालीं, आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे हिंदू नहीं झुकेगा, आतंक से नहीं डरेगा जैसी तख्ती लोगों के हाथ में थी। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा, देश विरोधी ताकतों को मुँहतोड़ जवाब देने का समय आ चुका है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। राष्ट्रहित के लिए हम सब एकजुट हैं और आतंकवाद के खिलाफ यह जनचेतना निरंतर जारी रहेगी।

स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले ने भी इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से आह्वान किया कि, यह समय केवल शोक मनाने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े होने का है। हमारे शुभम जैसे वीरों की शहादत हमें झकझोरती है और बताती है कि अब शब्दों से नहीं, संकल्पों से लड़ाई लड़नी होगी। हम युवा संकल्प लें कि देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए सदैव तैयार रहेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राय, उमेश निगम , पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, पाषर्द पप्पू पांडेय, पार्षद राजकिशोर यादव, पार्षद अशोक दूबे, पार्षद लक्ष्मी कोरी, पार्षद वीरेंद्र लाला, पार्षद दुर्गा प्रसाद गुप्ता, संजय, रमेश यादव, अरूण कोरी, रूप नारायण त्रिपाठी, श्याम सिंह, शिवम मिश्रा, शैलेंद्र त्रिपाठी, जनक सिंह, गौरव द्विवेदी, राजेश् जोशी, अनीता चतुर्वेदी, सीमा तिवारी, आदि मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में हादसा: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मृत्यु

0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सकरी थाना क्षेत्र के गिरधौना गांव में तालाब में डूबने से चांदनी जायसवाल (13) और पार्वती जायसवाल (11) की मौत हो गई। सकरी थाने के प्रभारी रवींद्र अनंत ने बताया कि गिरधौना गांव में ओमप्रकाश जायसवाल की दो पुत्रियां– चांदनी और पार्वती जायसवाल सुबह लगभग आठ बजे अपनी दादी के साथ तालाब में नहाने गई थीं। अनंत के अनुसार बालिकाओं की दादी, तालाब किनारे कपड़े धोने के बाद घर लौट गईं, जबकि दोनों बहनें तालाब में नहाती रहीं। जब देर तक बच्चियां घर नहीं लौटीं तब दादी उनकी खोज में तालाब पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि दोनों बच्चियों के कपड़े तालाब किनारे रखे हैं, लेकिन बच्चियां वहां नहीं हैं।

थाना प्रभारी का कहना है कि किसी अनहोनी की आशंका में जब दादी ने परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों को सूचना दी तब बालिकाओं की खोज शुरू की गई। बाद में ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव तालाब से निकाले। अनंत के मुताबिक जब इस घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया। पुलिस दल ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया,”पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी पंडित नीलकंठ त्रिपाठी तथा अन्य की शिकायत पर शहर के कोतवाली थाना की पुलिस ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिंह ने बताया कि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सोमवार देर रात कोतवाली थाना पहुंचे थे तथा उन्होंने अनुराग कश्यप के कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने अपनी शिकायत में कहा है, ”हाल ही में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है, जो अत्यंत अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण है। इस टिप्पणी से हमारे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई है और सामाजिक सौहार्द को खतरा उत्पन्न हुआ है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है।” सिंह के अनुसार ब्राह्मण समाज ने कहा, ”..अभद्र, अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले मूढ़ बुद्धि अनुराग कश्यप ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में सनातन धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचाया है।

सिंह ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने अपनी शिकायत में कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज की शिकायत पर पुलिस ने कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 196 (बोले गए, लिखे गए शब्दों या संकेतों द्वारा जातियों या समुदाय के बीच वैमनस्यता की भावना पैदा करना) और 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मुंबई में कपड़ा, इस्पात उद्योग के दिग्गजों से मुलाकात करेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस सप्ताह भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात करेंगे और संसाधन संपन्न राज्य में निवेश के लिए जोरदार वकालत करेंगे। छत्तीसगढ़ अब एक नए प्रतिमान के साथ खुद को स्थापित कर रहा है – जिसे एक संशोधित औद्योगिक नीति और उन्नत बुनियादी ढांचे का समर्थन प्राप्त है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि 23 और 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री कपड़ा और इस्पात उद्योग पर केंद्रित दो प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान, वह देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों और नीति-निर्माताओं के समक्ष छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, इसकी निवेश क्षमता और बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे।

दोनों कार्यक्रम गोरेगांव के ‘बंबई प्रदर्शनी केंद्र’ में आयोजित किए जाएंगे। 23 अप्रैल को वह सीएमएआई फैब शो में हिस्सा लेंगे, जो भारतीय वस्त्र निर्माता संघ (सीएमएआई) द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। यह वार्षिक कार्यक्रम परिधान निर्माण, निर्यात और ब्रांडिंग के क्षेत्र के अग्रणी लोगों को एक साथ लाता है। मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत कपड़ा क्षेत्र के लिए उपलब्ध प्रोत्साहनों और अवसरों पर प्रकाश डालेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख कंपनियों द्वारा राज्य में निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है। अगले दिन साय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के रूप में ‘इंडिया स्टील 2025’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

इस राष्ट्रीय मंच पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, इस्पात क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचे की तैयारी और राज्य के दीर्घकालिक विकास के दृष्टिकोण की मुख्य बातें प्रस्तुत करेंगे। उसी दिन छत्तीसगढ़ गोलमेज बैठक भी होगी, जहां मुख्यमंत्री संभावित निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे। चर्चा में इस्पात क्षेत्र के लिए विशेष रूप से विकसित औद्योगिक क्लस्टर, लॉजिस्टिक्स ढांचा, एकल खिड़की मंजूरी और श्रमिक-अनुकूल नीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री बंबई प्रदर्शनी केंद्र में स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य मंडप का भी दौरा करेंगे।

भाजपा के चुनाव विभाग की तरह काम कर रहा है ईडी: भूपेश बघेल

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ”चुनाव विभाग” की तरह काम कर रहा है। ईडी ने हाल में ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले के सिलसिले में धन शोधन के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। बघेल ने प्रेस वार्ता में कहा, ”जब भी कांग्रेस देश और देश के लोगों के हित में जाति आधारित जनगणना और जनसंख्या के अनुसार आरक्षण जैसे बड़े मुद्दे उठाती है, तो भाजपा सरकार पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठे और अवास्तविक आरोपों के साथ कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर देती है।

बघेल ने कहा, ”इसका एक स्पष्ट उदाहरण ‘नेशनल हेराल्ड’ मामला है। इस मामले में 2012 में निर्वाचन आयोग के समक्ष एक याचिका दायर की गई थी, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया था। फिर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रवर्तन निदेशालय का रुख किया, जिसने भी 2015 में मामला बंद कर दिया।” उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन ईडी प्रमुख को हटाए जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने उसी मामले में एक नयी प्राथमिकी दर्ज की और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी से लंबी पूछताछ की गई। उन्होंने कहा, ”भाजपा के चुनाव विभाग के रूप में काम कर रहे ईडी ने अदालत द्वारा दी गई समयसीमा के आखिरी दिन आरोपपत्र दाखिल किया। हमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र के बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला। उनमें से किसी को या कंपनी के किसी निदेशक को कोई नोटिस नहीं दिया गया।

भाजपा नेताओं के इस दावे पर कि ‘नेशनल हेराल्ड’ के पास 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है, बघेल ने कहा, ”आयकर विभाग ने इसका मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। यह भाजपा नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ की पराकाष्ठा को दर्शाता है। ‘नेशनल हेराल्ड’ की संपत्ति किसी अन्य पार्टी को बेची या हस्तांतरित नहीं की जा सकती।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ”कांग्रेस मुक्त भारत” का अभियान चला रही है, लेकिन वह ईडी, सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), आयकर विभाग और यहां तक कि निर्वाचन आयोग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का ”दुरुपयोग” करने के बावजूद पार्टी को खत्म करने में विफल रही है। बघेल ने दावा किया, ”नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने इस देश के लोगों की भलाई के लिए कई संस्थान और संपत्तियां स्थापित कीं। लेकिन अब भाजपा सरकार एक के बाद एक इन्हें एक ही व्यक्ति को बेच रही है और पूरी सरकारी मशीनरी इसी लक्ष्य को हासिल करने में लगी हुई है।” ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच जारी महानदी जल विवाद के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा, ”अब चूंकि ओडिशा, छत्तीसगढ़ और केंद्र में ‘ट्रिपल इंजन’ वाली भाजपा सरकार है, तो उन्हें इस मामले को आपसी सहमति से सुलझा लेना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

0

मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, पत्नी के कथित प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के उरझे गांव निवासी संजीव मांझी (35) की हत्या के आरोप में मांझी की पत्नी यशोदा (33), यशोदा के कथित प्रेमी युगल कुंजाम (19) और धर्मेंद्र मंडावी (24) नाम के एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बिरझूटोला गांव के रहने वाले रोहित सलामे के खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की।

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि संजीव की पत्नी यशोदा और युगल के बीच लगभग छह माह से प्रेम संबंध था और जब संजीव को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पति की मारपीट से तंग आकर यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया। अधिकारियों के मुताबिक, 13 अप्रैल को संजीव जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बोगाटोला गांव गया, तब युगल भी अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ वहां पहुंचा।

उन्होंने बताया कि युगल देर रात लगभग दो बजे संजीव को शराब पिलाने के बहाने आमाडुला से बोगाटोला गांव जाने वाली सड़क पर बने पुल के करीब ले गया। अधिकारियों के अनुसार, शराब के नशे में धुत संजीव और युगल के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद धर्मेंद्र भी वहां पहुंच गया। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान युगल और धर्मेंद्र ने गमछे से गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और शव को लगभग एक किलोमीटर दूर बिरझूटोला गांव के एक खेत में फेंक दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यशोदा, युगल और धर्मेंद्र को संजीव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के बंकर से बड़ी संख्या में सामान बरामद

0

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंकर से बड़ी संख्या में सोलर प्लेट और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्कराजगुट्टा गांव की पहाड़ी में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक बंकर से छह सोलर प्लेट, माओवादियों की दो वर्दियां, दो छत के पंखे और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिले जीड़पल्ली गांव में स्थित शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मुर्कराजगुट्टा में नक्सलियों के द्वारा बंकरनुमा संरचना में छिपाया गया ‘डंप’ बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि डंप को नक्सलियों ने कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कमरे में छिपाकर रखा था। उन्होंने बताया कि कोबरा बटालियन के दल ने अभियान के दौरान नक्सलियों के 12 ठिकानों को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जिले के कोमटपल्ली और तुमरेल गांव के जंगलों में बनाए गए डंप से नक्सलियों का हथियार बनाने का उपकरण, औजार और विस्फोटक सामान बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भाजपा कार्यकर्ता की कार की टक्कर से युवा कांग्रेस नेता की मौत

0

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कार की टक्कर से 30 वर्षीय कांग्रेस नेता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम कोंडागांव थानांतर्गत डोगरीगुड़ा गांव के करीब भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक की कार की टक्कर से युवा कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब हेमंत भोयर और उनकी भाभी चंपी शादी की खरीदारी के लिए मोटरसाइकिल से कोंडागांव के स्थानीय बाजार जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि भोयर मुलमुला ग्राम पंचायत के पंच थे और चंपी गांव की सरपंच हैं। भोयर कांग्रेस की युवा शाखा युवा कांग्रेस में स्थानीय विधानसभा उपाध्यक्ष भी थे। अधिकारियों ने बताया कि कार चला रहे कौशिक ने भोयर की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गया। इस घटना में हेमंत और उनकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भोयर और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां भोयर की मौत हो गई। घायल महिला का इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कौशिक को हिरासत में ले लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भोयर और कौशिक दोनों मुलमुला गांव के निवासी थे। कौशिक ने मुलमुला गांव के सरपंच पद के लिए भी चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे। हेमंत भोयर के भाई बबलू ने आरोप लगाया कि कौशिक ने पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की है। बबलू ने आरोप लगाया, ‘कौशिक लंबे समय से उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था और पिछले पंचायत चुनाव के बाद से मेरे भाई को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था। शुक्रवार को मौका मिलते ही कौशिक ने उनकी हत्या कर दी।’ घटना के बाद भोयर के परिवार के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार रात को कौशिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंच गए और जिला अस्पताल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि कौशिक ने भोयर की हत्या की है। राज्य के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने आरोप लगाया है कि कौशिक ने भोयर की हत्या की है तथा गांव की सरपंच को घायल कर दिया है। मरकाम ने कहा है कि स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।