Home Blog Page 5

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के कोनी थाना क्षेत्र में रविवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में इशु रत्नाकर (26) और भास्कर राजपूत (22) की मौत हो गई और अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और इशु का भाई दिशु रत्नाकर घायल हो गए। कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि सक्ती जिले के खरकेना गांव का निवासी इशु बिलासपुर में रहकर लोक सेवा आयोग (पीएससी) की तैयारी कर रहा था।

उन्होंने बताया कि रविवार रात इशु, उसका भाई दिशु और चार मित्र एक कार में सवार होकर भोजन करने के लिए रतनपुर की ओर जा रहे थे। कार इशु ही चला रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार तुर्काडीह चौक के करीब कार अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार के कारण कार चार बार पलटकर सड़क से दूर झाड़ियों में जा गिरी। उन्होंने बताया कि हादसे में इशु और भास्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कार में फंसे शव व घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को पहले छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। अधिकारियों के मुताबिक घायल अभिषेक बघेल के बयान पर कोनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच कर रही है।

स्वदेशी के मंत्र से ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण होगा: डिप्टी सीएम अरुण साव

0

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राजधानी रायपुर में स्वदेशी संकल्प यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया और कहा कि स्वदेशी के मंत्र से ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण होगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और स्वदेशी जागरण मंच, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा को उपमुख्यमंत्री साव ने आज रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर साव ने रायपुर वासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी के माध्यम से ही छत्तीसगढ़ और देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। साव ने राजधानीवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ”भारत को खुशहाल और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी का संदेश घर-घर पहुंचाने का यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। 22 दिनों तक चलने वाली यह स्वदेशी संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में सकारात्मक वातावरण तैयार कर रही है।” उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने का यह संकल्प हमें आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनाएगा तथा भारत माता के गौरव और वैभव को पुनः स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के विधायक और व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इम्तियाज अली का शव रविवार देर रात पामेड पुलिस थाना क्षेत्र में एक सुरक्षा शिविर के पास बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार अली को इलाके में सड़क निर्माण का काम सौंपा गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, माओवादी मिलिशिया के सदस्यों के एक समूह ने रविवार शाम मेटागुडा सुरक्षा शिविर के पास अली से मारपीट की और उसे अगवा कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि अली का सहायक सुरक्षा शिविर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बाद में अली का शव बमराद किया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली अक्सर सड़क निर्माण ठेकेदारों पर हमला कर निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों व मशीनों को नुकसान पहुंचाकर सड़क निर्माण कार्यों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।

छत्तीसगढ़ में हादसा: जशपुर में कार-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में चार पुरुषों और 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के पास तड़के उस समय हुई, जब कार सवार लोग मनोरा के पास एक मेले में ‘ऑर्केस्ट्रा शो’ देखने के बाद अपने पैतृक स्थान खटंगा लौट रहे थे। दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने बताया, “कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।” घटना के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि दुलदुला थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामप्रसाद यादव (26), उदय कुमार चौहान (18), सागर त्रिकी (22), दीपक प्रधान (19) और अंकित तिग्गा (17) के रूप में हुई है। ये सभी खटंगा निवासी थे। साहू ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

राष्ट्र की सुरक्षा में निरंतर तैनात हमारे सैन्य जवानों का योगदान अतुलनीय : सीएम विष्णु देव साय

0

रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर विवेक शर्मा ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री साय को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के प्रतीक स्वरूप सम्मान बैज लगाया तथा संचालनालय सैनिक कल्याण द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे वीर सैनिकों और उनके परिवारों के त्याग, साहस और राष्ट्रसमर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है। देश की सुरक्षा में निरंतर तैनात हमारे जवानों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने आगे कहा कि इस दिवस का संदेश है कि राष्ट्र की रक्षा में लगे हमारे जवानों और शहीद परिवारों के प्रति हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और उनके कल्याण के लिए सहयोग की भावना से आगे आएं। मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण लिए अपनी ओर से अंशदान भी प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पद्मश्री उषा बारले भी उपस्थित थीं।

छत्तीसगढ़ में हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

0

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्ल के पुत्र शाश्वत शुक्ल ने बताया कि दो दिसंबर को तबीयत खराब होने के बाद शुक्ल (89) को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। शाश्वत शुक्ल ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर में सांस लेने में तकलीफ के बाद शुक्ल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी तब से वह घर पर ही इलाज करा रहे थे।

शाश्वत ने बताया कि मंगलवार को अचानक तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर एम्स ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। “नौकर की कमीज”, “खिलेगा तो देखेंगे”, “दीवार में एक खिड़की रहती थी” और “एक चुप्पी जगह” जैसे उपन्यासों के रचयिता विनोद कुमार शुक्ल को 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शुक्ल को 21 नवंबर को रायपुर में स्थित उनके निवास पर आयोजित एक समारोह में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था।

कोरबा के करतला ब्लॉक में 15 हाथियों का झुंड दिखने से ड्रोन निगरानी तेज, ग्रामीणों में दहशत

0

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के साजापानी, काशीपानी, लबेद और छातापाठ वन क्षेत्र में इन दिनों लगभग 15 हाथियों का झुंड सक्रिय है, जो गांव से लगे जंगलों में लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों की आमद की जानकारी लगते ही आसपास के गांवों में दहशत फैल गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने गुरुवार रात तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की मदद से झुंड की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को गांव की ओर आने से रोकने तथा उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है।

लगातार बढ़ रही गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है और कोटवारों और टीमों के माध्यम से गांव-गांव मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण अनावश्यक जंगल की ओर न जाएं, अकेले खेत या जंगल में रात के समय न पहुंचे, हाथियों को न तो छेड़ें और न ही उनके पास जाने की कोशिश करें, किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग को दें। ग्रामीणों का कहना है कि झुंड में छोटे हाथी (बेबी एलिफेंट) भी शामिल हैं, जिसके कारण समूह और अधिक संवेदनशील तथा आक्रामक हो सकता है। कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की भी पुष्टि हुई है। हाथियों द्वारा चौपट की गई फसलों का आंकलन वन विभाग की टीम कर रही है। इधर, इसी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले कनकी गांव के पास झुंड से बिछड़ा हुआ एक दंतैल हाथी पहुंच गया था, जिसने एक किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।

बताया जा रहा है कि यह दंतैल हाथी शक्ति जिले के झुंड से अलग होकर कोरबा पहुंचा था, जिसे बाद में घेर कर जंगल की ओर खदेड़ा गया था। पंकज उप्रेती वार्ता वर्तमान स्थिति को देखते हुए वन विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए है। इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कोरबा एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी। हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में भय का माहौल है, वहीं खेतों में धान कटाई और मंडी आने-जाने का काम भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण फिलहाल पूरी सावधानी बरतते हुए जंगल से लगे खेतों में जाने से बच रहे हैं।

दिल्ली आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में जोश, रायगढ़ से तैयार हुई मजबूत टीम

0

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कांग्रेस संगठन की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिल रही है। कांग्रेस कमेटी के कार्यालय रायगढ़ में युवा कांग्रेस, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के विशाल आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत संगठन की मजबूती और युवा शक्ति की भूमिका पर केंद्रित रही। पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में होने वाला यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों के खिलाफ जन-आवाज़ को बुलंद करने का बड़ा मंच होगा। इसी उद्देश्य से रायगढ़ से जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची को अंतिम रूप दिया गया।

गौरतलब है कि रायगढ़ से सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव राकेश पांडे के नेतृत्व में दिल्ली जाने को तैयार हैं। सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों के आधार पर टीमों में बांटा गया है ताकि आंदोलन के दौरान बेहतर समन्वय और संगठन दिखाया जा सके। बैठक में युवाओं का उत्साह इतना था कि कई कार्यकर्ताओं ने स्वयं दिल्ली जाने की इच्छा जताई। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने उस्मान बेग का विशेष स्वागत किया गया। फूलमालाओं और नारों के बीच हुए सम्मान से पूरे परिसर में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बन गया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उस्मान बेग के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन और मजबूत होगा। जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे दिल्ली आंदोलन को सफल बनाकर रायगढ़ का नाम ऊंचा करेंगे। बैठक के दौरान कांग्रेस भवन नारेबाजी और जोश से लगातार गूंजता रहा। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा, 14 दिसंबर का दिल्ली आंदोलन केवल विरोध नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर रखने का अभियान है। रायगढ़ से बड़ी संख्या में युवा साथी पूरी तैयारी के साथ दिल्ली जाएंगे और एकजुटता का मजबूत संदेश देंगे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के बाद छह और नक्सलियों के शव मिले; संख्या बढ़कर 18 हुई

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार सुबह तक छह अन्य नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इलाके में अभियान अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इस मुठभेड़ में राज्य पुलिस की इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवानों की भी मृत्यु हुई है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि करीब 12 घंटे तक रुक-रुक कर हुई गोलीबारी के बाद, बुधवार देर शाम तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान बृहस्पतिवार सुबह तक छह और शव बरामद किए गए और इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 18 हो गई।

उन्होंने बताया कि इलाके में अभियान अब भी जारी है। सुंदरराज ने बताया कि अभियान में दंतेवाड़ा और बीजापुर के डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान इलाके में माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन और पीएलजीए कंपनी नंबर दो की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया, ”हमारे सुरक्षाबलों ने माओवादियों की गोलीबारी का बहादुरी से जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्य से डीआरजी बीजापुर के हमारे तीन बहादुर जवान इस दौरान शहीद हो गए।” सुंदरराज बीजापुर पुलिस लाइन में तीन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तीनों शहीद जवानों के परिवार के सदस्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

इस मुठभेड़ में जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल मोनू वडाड़ी, कांस्टेबल दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी बीजापुर जिले के निवासी थे। इस दौरान डीआरजी के सहायक उप निरीक्षक समेत दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सुंदरराज ने पट्टिलिंगम ने कहा कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान मोडियामी वेल्ला के रूप में हुई है, जबकि बाकी मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वेल्ला माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की कंपनी नंबर दो के कमांडर के तौर पर सक्रिय था और सुरक्षाबलों पर हमलों की कई घटनाओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि इन वारदातों में 2020 सुकमा के मिनपा में हुई शामिल है, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वेल्ला 2021 में बीजापुर के टेकलगुडेम में हुए हमले में भी शामिल था, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 281 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 252 बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में मारे गए। वहीं 27 नक्सली रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए। राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि अब तक राज्य में मुठभेड़ समेत अन्य माओवादी हिंसा में 23 सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 तक की समयसीमा तय की है।

आयकर विभाग की छत्तीसगढ सहित तीन राज्यों में बड़ी कार्रवाई, 24 ठिकानों पर एक साथ मारे छापे

0

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान शुरू करते हुए लोहा और भूमि कारोबार से जुड़े कई व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह ऑपरेशन सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीमों ने रायपुर समेत अन्य राज्यों के विभन्नि लगभग 24 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया है।

जिन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें लोहा व्यापार और जमीन सौदों से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 100 से अधिक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जवानों को भी राजधानी रायपुर में तैनात किया गया है। सभी टीमें विभिन्न स्थानों पर दस्तावेज़ों और लेनदेन से जुड़ी सामग्री की जांच में जुटी हुई हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी जारी है और अधिकारी पूरे मामले में अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।