छत्तीसगढ़ के कोरबा में कार हादसा, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो घायल

0
124

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कार के एक मकान में जा घुसने के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दीपका के थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बृहस्पतिवार रात को तिवर्ता गांव में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन डोंगरी गांव में एक मकान में जा घुसा। अधिकारी ने बताया कि दशरथ कंवर (41) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंवर की मां गणेश बाई (70) ने एक दूसरे अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और उनके भाई एवं बेटी का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here