छत्तीसगढ़ हादसा: घर में लगी आग, महिला और उसके दो नाबालिग बेटों की मौत

0
188

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड (एसईसीएल) के कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर में आग लगने से 32 वर्षीय एक महिला और उसके दो नाबालिग बेटों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। भटगांव पुलिस थाने के प्रभारी शरत चंद्र ने बताया कि घटना, जढ़ी स्थित आवासीय कॉलोनी में शनिवार रात को एसईसीएल कर्मी संजीव कुमार चौधरी के घर पर हुई। चंद्र ने कहा कि चौधरी रात्रि ड्यूटी पर गया था इसलिए वह घर पर नहीं था।

एसएचओ ने कहा कि पड़ोसियों ने चौधरी परिवार के घर से निकलते धुएं को देखा। उन्होंने कहा कि आग की लपटें शयन कक्ष तक पहुंच गई जहां संजीव कुमार की पत्नी वसंती चौधरी और दोनों बेटे अनमोल (आठ) और हिमाचल (छह) सोये हुए थे। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाई। अधिकारी ने कहा कि सूचना पाकर पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा और महिला तथा दोनों बच्चों को सरगुजा जिले के अंबिकापुर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया। एसएचओ ने कहा कि वसंती और उसके दोनों बेटों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here