छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर के बाहरी इलाके में एक झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक की उम्र करीब 20 से 21 वर्ष थी। अधिकारी ने बताया कि चार दोस्तों का एक समूह रायपुर हवाई अड्डे के पास स्थित ब्लू वाटर झील में शाम लगभग छह बजे तैरने गया था, तभी यह घटना हुई। झील माणा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि चार दोस्तों में से एक युवक ने स्थानीय लोगों को अपने दोस्तों के डूबने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को रात में निकाला गया, जबकि तीसरे युवक का पता लगाने के लिये बचाव अभियान सुबह जारी रहेगा।