छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में शहीद जवानों के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा और सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सीएम बघेल ने दंतेवाड़ा जिले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के परिजनों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उनके परिजनों को सरकार नियमानुसार मुआवजा और सहायता देगी। उन्होंने कहा कि राज्य के नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में हमारे जवान बहादुरी से लड़ रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से कुछ शहीद हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करेगी। प्रभावित क्षेत्रों में जवानों की संख्या बढ़ायी जाएगी। इस संबंध में हमनें केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में आम लोगों का सरकार के प्रति वश्विास बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लगता है कि सरकार नक्सली समस्या को समाप्त करने के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है। उन्होंने एक तरह से प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि राज्य में ऐसी सरकार कब आएगी, जो नक्सली समस्या पर प्रभावी नियंत्रण लगाने में सफल होगी।