हिमाचल में सीएम बघेल का भाजपा पर वार, बोले-बीजेपी सरकार ने बढ़ाई लोगों के लिए तकलीफें

0
129

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में हार का समाना करने पर मुख्यमंत्री का बयान आया था कि पार्टी की हार का कारण बेरोजगारी और महंगाई रही। सीएम बघेल ने कहा लेकिन अभी भी प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई कम नहीं हुई है। सीएम बघेल ने कहा कि जो वादे भाजपा ने किए थे उससे उलट हुआ हैं, आज तक काला धन वापस नहीं आया लेकिन हमारे देश की माताएं-बहनों के घर में रखे हुए पैसे पर भी भाजपा ने हाथ साफ किया है। सुजानपुर के ऐतिहासिक चैगान में काग्रेस की जन संकल्प रैली का दौरान सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी और महंगाई को कम नहीं किया बल्कि लोगों की तकलीफें बढ़ाई है।

उन्होंने कहा कि जहां पर भाजपा शासित सरकारें है वहां पर ही पेपर लीक मामला क्यों सामने आए है, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, बिहार में भी पेपर लीक के मामले आते है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां पर भाजपा सरकारें है वहां पर पेपर बेचे जाते है और सरकारी भर्तियों को बंद किया जा रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि रोटी पलटने का समय आ गया है क्योंकि महंगाई चरम है। मुख्यमंत्री ठाकुर से पीछा छुड़ाने का समय आ गया है और हाथ जोडों और पीछा छुडाओं। अब तो नो रैंक नो पेंशन दी जा रही है जिससे जनता भाजपा की सरकार से दुखी हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जनता का है क्योंकि पूरे हिमाचल में स्थिति बहुत खराब हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here