Chhattisgarh News: रायपुर में मलबा धंसने से तीन लोगों की मौत, नाबालिग लड़की घायल

0
121

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाहर स्थित औद्योगिक इलाके में मंगलवार को राखड़ (फ्लाई ऐश) एकत्र करने के दौरान मलबा धंसने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15वर्षीय एक लड़की घायल हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार लोग धारसिनवा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकरा गांव में राखड़ की खुदाई कर रहे थे तभी आसपास की मिट्ट धंस गई और वे मलबे में दब गए।

अधिकारी ने बताया कि तीन वयस्कों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़की घायल हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को मलबे से निकाला। अधिकारी ने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायल को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here