छत्तीसगढ़ में 20 दिनों में ही रिकार्ड 30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत : सीएम भूपेश

0
106

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गत एक अप्रैल को शुभारंभ की गई बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत महज 20 दिनों में रिकार्ड 30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हो चुका हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि योजना के तहत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर 91,049 आवेदन मिले है और इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 57,207 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है।

मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जा रही है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशक्षिण देकर रोजगार योग्य बनाना है। उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन के लिए बनाया गए पोर्टल पर सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता हैं।आवेदन के लिए कोई अन्तिम तिथि निर्धारित नही है। इस योजना के आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here