कबड्डी खेल के दौरान खिलाड़ी की मौत पर सीएम बघेल ने जताया दुख, परिवार को चार लाख की सहायता देने का ऐलान

0
150

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के भालुमार में कबड्डी खेल के दौरान गिरने से ठंडाराम मालाकार की आकस्मिक मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए मृतक मालाकार के परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान मद से मृतक के परिवारजनों को चार लाख रूपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके अलावा मृतक खिलाड़ी के परिवारजनों को राज्य शासन से नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here